Video: बाप रे बाप.., बाढ़ में छटपटाता नजर आया विशाल अजगर

Thailand Flood: थाईलैंड में भारी बारिश और बाढ़ के बीच एक विशाल अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अजगर बाढ़ के तेज पानी में बहता और छटपटाता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर 4.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Thailand Flood: इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. यह वीडियो थाईलैंड का है, जो इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ ने वहां हालात बेहद खराब कर दिए हैं. हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं और दर्जनों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक विशाल अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बाढ़ के पानी में बेबस नजर आ रहा है.

यह वीडियो ना सिर्फ लोगों का ध्यान खींच रहा है, बल्कि इसके साथ ही बाढ़ और वन्य जीवन के बीच संघर्ष की झलक भी दिखा रहा है. 46 सेकंड की इस क्लिप में अजगर पानी के तेज बहाव के बीच संघर्ष करता हुआ दिखाई देता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव इतना तेज है कि अजगर अपना संतुलन नहीं बना पा रहा. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि यह सांप, संभवतः एक जालीदार अजगर, दक्षिणी थाईलैंड की बाढ़ में बहता हुआ नजर आया.

लोगों के रिएक्शन

वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसे अब तक 4.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा, "मुझे सांप से बहुत डर लगता है." दूसरे ने कहा, "मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि यह असली है. कृपया मुझे बताएं कि यह नकली है." तीसरे ने टिप्पणी की, "बाढ़ और वन्य जीवन की यह स्थिति थाईलैंड के संकट को और बदतर बना रही है."

बाढ़ के कारण हालात गंभीर

जानकारी के अनुसार, हाल ही में मलेशिया और दक्षिणी थाईलैंड में भारी मानसूनी बारिश के कारण विनाशकारी बाढ़ आई है. इस बाढ़ ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है और दर्जनों की जान ले ली है. इस तरह के वीडियो प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव और वन्य जीवन के संघर्ष को दिखाते हैं, जो सभी के लिए चिंताजनक हैं.

calender
05 December 2024, 09:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो