Accident due to reel: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अपनी जान की परवाह किए बिना कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बीच सड़क पर रील बना रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग हवा में उछल गए.
यह घटना सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है. कुछ लोग इसे लापरवाही का नतीजा मान रहे हैं, तो कुछ इसे जानबूझकर किया गया हादसा बता रहे हैं. इस घटना ने रील बनाने की बढ़ती लत और इसके खतरों पर गंभीर चर्चा छेड़ दी है.
वायरल वीडियो में पांच लड़के और एक लड़की बीच सड़क पर रील बनाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही वे वीडियो बनाने में व्यस्त थे, एक तेज रफ्तार कार आई और उन्हें टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी लोग हवा में उछल गए.
यह वीडियो एक्स पर @priyarajputlive नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह एक्सीडेंट जानबूझकर किया गया है, यह अनजाने में नहीं हुआ. लोग एक-दूसरे से जलते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "रील बनाना आज के युवाओं के लिए एक खतरनाक लत बन चुकी है. यह आदत समाज को बर्बादी की ओर ले जा रही है. इससे जल्द छुटकारा पाना जरूरी है." एक यूजर का मानना है कि "यह वीडियो भी रील का ही हिस्सा लगता है." First Updated : Wednesday, 25 December 2024