Video: Govinda और Krushna के बीच दूर हूई नाराजगी, एक-दूसरे को लगाया गले

Govinda-Krushna: गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच नाराजगी आखिरकार खत्म होती नजर आ रही है. गोविंदा नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में के प्रोमो वीडियो में कृष्णा को गले लगाते और उनके साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस बीच गोविंडा ने कृष्णा को गधा भी कहा. शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Govinda-Krushna: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच 8 साल से चली आ रही नाराजगी आखिरकार खत्म हो गई. नेटफ्लिक्स के मशहूर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रोमो में दोनों को गले लगाते और डांस करते हुए देखा गया. इस प्रोमो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और मामा-भांजे की जोड़ी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

गोविंदा और कृष्णा के बीच यह सुलह कपिल शर्मा के शो के एक खास एपिसोड में हुई, जहां गोविंदा के साथ चंकी पांडे और शक्ति कपूर भी मेहमान बनकर आए. यह एपिसोड 30 नवंबर को प्रसारित होगा और इसे लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे गोविंदा

प्रोमो में गोविंदा और कृष्णा के बीच न सिर्फ गले लगने का इमोशनल पल दिखा, बल्कि मस्ती और मज़ाक भी देखने को मिला. कृष्णा ने 1993 की सुपरहिट फिल्म आंखें का जिक्र करते हुए गोविंदा से कहा, "जिस तरह आपने फिल्म में बंदर रखा था, वैसे ही मैंने गधा रखा है." इस पर गोविंदा ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, "यह काला कुर्ता पहनने वाला भी गधा है." इस मज़ाक ने सभी को हंसा दिया.

किस बात को लेकर थी अनबन?

गोविंदा और कृष्णा के बीच रिश्तों में खटास तब आई जब कृष्णा ने एक शो में गोविंदा को लेकर मज़ाक किया, जिसे गोविंदा ने अपमानजनक माना. इसके बाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया पर गोविंदा को निशाना बनाते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसने विवाद को और गहरा कर दिया.

calender
24 November 2024, 06:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो