Video: पहली बार बनी गोल और फूली रोटी, लड़को की एक्साइटमेंट देखकर हंस-हंसकर हो जाओगे लोटपोट
Bachelor Boys Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों बैचलर्स लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का पहले बिना फूली रोटी दिखाकर कहता है कि क्या बे रोटी फूलती ही नहीं तुम्हारी, फिर फूली रोटी दिखाकर कहता है फूलने लगी. इसके बाद सभी फेमस मीम ट्रेंड मेरा यशू यशू पर गाने लगते हैं.
Bachelor Boys Viral Video: किचन में कुछ ऐसे पल होते हैं जो यादगार बन जाते हैं, खासकर जब बात बैचलर लड़कों की हो. रोटी बनाना एक ऐसा काम है, जो महिलाओं के लिए भले ही आसान हो, लेकिन बैचलर लड़कों के लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कों की गोल और फूली रोटी बनाने की खुशी देखते ही बनती है. उनकी इस एक्साइटमेंट और खुशी ने लाखों लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है.
अक्सर अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए हमें अपनी फैमली, अपने शहर को छोड़कर नए जगह बसना पड़ता है. ऐसे में हमें अपना सारा काम खुद ही करना पड़ता है. ये वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स हर जगह तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को raikwar_things नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वायरल वीडियो पर लोग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
पहली फूली रोटी पर झूम उठे लड़के
इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक मजेदार वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का तवे पर रोटियां बना रहा है. पहले वह बिना फूली रोटी दिखाकर मजाकिया अंदाज में कहता है, 'क्या बे, रोटी फूलती ही नहीं तुम्हारी?' इसके बाद जब उसकी रोटी फूलने लगती है, तो वह खुशी के मारे झूम उठता है. वीडियो में उनके दोस्त भी 'मेरा यशू, यशू' मीम ट्रेंड गाते हुए जश्न मनाने लगते हैं.
बैचलर्स के लिए रोटी बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं
रोटी पकाना हर किसी के बस की बात नहीं. बैचलर लड़कों के लिए गोल और फूली रोटी बनाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. यह वीडियो इसी संघर्ष और जीत का मजेदार उदाहरण है. इसमें लड़के की पहली गोल और फूली रोटी देखकर उसके दोस्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता.