Video: Ratan Tata की अंतिम यात्रा में सबसे आगे चले बाइक पर चले Shantanu Naidu, कहा- दोस्त अकेला छोड़ गया...
Shantanu Naidu: बुधवार रात 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए मुंबई के एनसीपीए ले जाया गया. इस बीच सबसे करीबी सहयोगी शांतनु नायडू ने बाइक पर उनके शव वाहन के सबसे आगे बाइक पर चलते नजर आए.
Shantanu Naidu: रतन टाटा के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. बुधवार रात 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए मुंबई के एनसीपीए ले जाया गया.
रतन टाटा के सबसे करीबी सहयोगी शांतनु नायडू ने बाइक पर उनके शव वाहन के सबसे आगे बाइक पर चलते नजर आए. शांतनु नायडू ने गुरुवार को अपने मार्गदर्शक और दोस्त को अंतिम विदाई दी.
Today my guide, my friend left me alone.. 😥#TataGroup #RatanTat #RatanTataSir pic.twitter.com/SALZDRczzm
— Santanu Naidu (@SantanuNaidu1) October 10, 2024
शव वाहन के सबसे आगे बाइक पर चलते नजर आए शांतनु
शांतनु नायडू को एक क्लासिक येज़्दी मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए, उस ट्रक को चलाते हुए देखा गया जो टाटा के आवास से महान उद्योगपति के पार्थिव शरीर को ले जा रहा था. शांतनु के इस वीडियो ने सभी को भावुक कर दिया है.
"दोस्त ने मुझे अकेला छोड़ दिया..."
रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्त और टाटा ट्रस्ट के सबसे युवा जनरल मैनेजर शांतनु का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शांतनु नायडू ने एक्स पर ये वीडियो शेयर कर लिखा, "आज मेरे मार्गदर्शक, मेरे दोस्त ने मुझे अकेला छोड़ दिया..." 30 साल के शांतनु नायडू रतन टाटा के बेहद करीब थे.