Video: ग्वालियर में रहस्यमई महिला की अजीब हरकत..., रात को बजाती है डोरबेल, भागने लगते हैं गाय और कुत्ते
पुलिस के पास अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन घटना के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने गश्त बढ़ाने और महिला की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि महिला जैसे ही किसी घर के पास पहुंचती है, वहां के कुत्ते और गाय डर के मारे भागने लगते हैं.

Gwalior Viral Women: ग्वालियर के राजा मंडी क्षेत्र में एक रहस्यमयी महिला की गतिविधियों ने इलाके में भय और अंधविश्वास का माहौल बना दिया है. यह महिला रात के समय घरों की डोरबेल बजाकर गायब हो जाती है और उसकी यह हरकत कई घरों में लगे CCTV कैमरों में कैद हो चुकी है. हालांकि महिला का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई देता, लेकिन इस अजीबोगरीब घटना ने इलाके के निवासियों में डर पैदा कर दिया है. यह घटना ग्वालियर के हजीरा चार शहर इलाके में घटित हो रही है.
रहस्यमयी महिला की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है और उसकी गतिविधियों के कारण लोग तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि महिला जैसे ही किसी घर के पास पहुंचती है, वहां के कुत्ते और गाय डर के मारे भागने लगते हैं. इस कारण लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे किसी शरारती व्यक्ति की हरकत मान रहे हैं.
Scare in Gwalior city's Rajamandi locality, due to a mystery woman, who is ringing the doorbells of houses in the late night hours. Police have intensified night patrolling in the concerned area. @santwana99 @NewIndianXpress @TheMornStandard @jayanthjacob pic.twitter.com/8qny3t9BXq
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) March 23, 2025
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. कुछ साल पहले भी इस इलाके में एक महिला के द्वारा डोरबेल बजाने की शिकायतें आई थीं. उस समय पुलिस ने जांच की थी और एक महिला का पता लगाया था, जिसने कहा था कि वह किसी का घर ढूंढ रही थी. लेकिन इस बार महिला का कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा, जिससे लोग और भी ज्यादा भयभीत हैं.
इलाके में डर का महौल
हालांकि पुलिस के पास अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन घटना के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने गश्त बढ़ाने और महिला की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इलाके में डर का माहौल बनने के बाद कई लोग धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ कर रहे हैं. लोग हनुमान चालीसा का पाठ और भजन-कीर्तन करके अपने डर को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह सिर्फ एक अफवाह है या फिर कोई नई साजिश है. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है, फिर भी पुलिस इस संदिग्ध महिला का पता लगाने में जुटी हुई है.