Video: 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग डांस कर रहा था शख्स, अचानक गिरा और हो गई मौत
Bareilly man dies on stage: उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी की सालगिरह का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया. यहां एक शख्स अपनी पत्नी के साथ डांस करते हुए अचानक मंच पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bareilly man dies on stage: उत्तर प्रदेश से एक बेहद भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति अपनी शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर मंच पर पत्नी संग डांस कर रहा था, तभी वह अचानक गिर पड़ा और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना बरेली के पीलीभीत बायपास स्थित एक मैरेज हॉल में हुई, जहां 50 वर्षीय व्यापारी वसीम सरवत ने अपनी पत्नी फराह के साथ 25वीं निकाह की सालगिरह का आयोजन किया था.
इस खास मौके पर उन्होंने कार्ड छपवाकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया था. समारोह की रौनक देखते ही बन रही थी. वसीम सरवत, जोकि कोर्ट पैंट में सजे हुए थे, जैसे ही पत्नी फराह के साथ मंच पर पहुंचे, उन्होंने डांस करना शुरू किया. कुछ सेकंड तक माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा रहा, लेकिन तभी वसीम अचानक मंच पर गिर पड़े. यह दृश्य देखकर सभी लोग हैरान रह गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वह नाचते हुए अचानक गिरते हैं और फिर नहीं उठे.
#बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग डांस कर रहे जूता व्यापारी की मौत हो गई !!
— PRIYA RANA (@priyarana3101) April 4, 2025
पत्नी का हाथ थामकर डांस कर रहे थे। अचानक स्टेज पर ही गिर पड़े। और मौत हो गई...!!#heartAttack pic.twitter.com/hSCxEoJjrF
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम
घटना के तुरंत बाद परिजन और मौजूद लोग वसीम को पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उन्हें डांस के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा था, जो उनकी जान ले गया. इस अप्रत्याशित हादसे से परिवार और मेहमान सदमे में हैं.
आखिरी वीडियो साबित हुआ पत्नी संग डांस
वायरल हो रहे वीडियो में वसीम और फराह की जोड़ी डांस करती नजर आ रही है, और अचानक वसीम गिर पड़ते हैं. यह वीडियो उनके जीवन का आखिरी वीडियो साबित हुआ. केक काटने की तैयारी चल रही थी, लेकिन वसीम उसे भी नहीं काट पाए. वह अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं. वसीम की पत्नी फराह शहर के एक निजी स्कूल में अध्यापन कार्य करती हैं. पति की अचानक हुई मौत ने उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है.