हंसती-खिलखिलाती छात्रा की मंच पर अचानक मौत, वीडियो देख भावुक हुए लोग
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के परांडा स्थित आर. जी. शिंदे कॉलेज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां फेयरवेल समारोह के दौरान 20 वर्षीय छात्रा वर्षा खरात मंच पर भाषण देते हुए अचानक गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वर्षा अपनी फेयरवेल स्पीच के दौरान हंसते-मुस्कुराते हुए बोल रही थीं, लेकिन कुछ ही सेकंड में बेहोश होकर गिर गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कॉलेज में फेयरवेल के दौरान मंच पर भाषण दे रही एक छात्रा अचानक गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 20 वर्षीय वर्षा खरात कॉलेज के मंच पर पूरे जोश और मुस्कान के साथ बोल रही थीं, लेकिन कुछ ही पलों में हंसती हुई लड़की हमेशा के लिए खामोश हो गई.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वर्षा हंसते हुए सभा को संबोधित करती नजर आती हैं. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वह बेहोश होकर गिर जाती हैं. यह दिल दहला देने वाला दृश्य पूरे देश को झकझोर कर रख गया है.
भाषण के दौरान स्टेज पर गिरी वर्षा
यह दर्दनाक हादसा महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के परांडा स्थित आर जी शिंदे कॉलेज में हुआ. कॉलेज की छात्रा वर्षा खरात फेयरवेल समारोह में सभी के सामने उत्साहित होकर बोल रही थी. वह काफी खुश नजर आ रही थीं और अपने साथियों को संबोधित कर रही थी. लेकिन अचानक उनकी आवाज लड़खड़ाई और वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़ी.
A 20-year-old girl, Varsha Kharat, collapsed and died on stage during a college event in Maharashtra's Dharashiv.
— Medlarge (@medlarge) April 6, 2025
A smiling life lost in seconds — and yet, no noise, no outrage.
Why is sudden death of the young not triggering a national debate?
Why the silence?#WorldHealthDay pic.twitter.com/pA9smvVKw7
अस्पताल ले जाया गया
घटना के तुरंत बाद कॉलेज प्रशासन और मौजूद लोग वर्षा को परांडा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि वर्षा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
बचपन में हुआ था हार्ट सर्जरी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वर्षा की आठ साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी. हालांकि पिछले 12 वर्षों से वह पूरी तरह स्वस्थ थीं और किसी भी दवाई या इलाज की जरूरत नहीं पड़ती थी. ऐसे में मंच पर उनकी अचानक हुई मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
अचानक हार्ट अटैक की आशंका
डॉक्टरों और परिवार के मुताबिक, हार्ट अटैक के चलते वर्षा बेहोश हुईं और उनके ब्रेन की एक्टिविटी बंद हो गई. इससे उनका शरीर भी प्रतिक्रिया देना बंद कर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
कॉलेज प्रशासन ने जताया शोक
कॉलेज प्रशासन ने वर्षा की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कॉलेज में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई. इस दुखद घटना से कॉलेज में मातम का माहौल है. वर्षा को एक स्मार्ट, होशियार और मिलनसार छात्रा के रूप में याद किया जा रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वर्षा की आखिरी स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वह मुस्कुराते हुए बोलती दिख रही हैं, फिर अचानक स्टेज पर गिर जाती हैं. वीडियो देख कई यूजर्स भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे.