Meher News: मध्य प्रदेश की मैहर रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार रात एक शख्स चलती ट्रेन के सामने जाकर खड़ा हो गया, जिसके बाद पलक झपकते ही महाकौशल एक्सप्रेस युवक को रौंदते हुए निकल गई.
घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इस खतरनाक मंजर को देखता है दंग रह जाता है. फिलहाल पुलिस में मामले की जांच कर रही है.
बुधवार 9 अक्टूबर की रात को मध्य प्रदेश के मैहर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के चलने से कुछ देर पहले ही एक युवक जाकर उसके सामने खड़ा हो गया. जिसके पास कुछ ही सेकंड्स में महाकौशल एक्सप्रेस युवक को कुचलती हुई निकल गई.
इस खतरनाक मंजर को देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए. सूचना मिलते ही मैहर रेलवे जीआरपी पुलिस तुरंत वहां पहुंची और शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वह शख्स कौन है? क्या करता था? उसने क्यों आत्महत्या क्यों की? इस बात का पता भी नहीं की चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. First Updated : Thursday, 10 October 2024