रील बनाने का शौक पड़ा भारी, लड़के ने पहना लड़कियों का ब्रा ... लोगों ने कर दी बेरहमी से पिटाई, देखिये वायरल वीडियों!
पानीपत में एक लड़के ने लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बनाना शुरू किया, लेकिन उसे क्या पता था कि ये काम उसे भारी पड़ जाएगा. बाजार में लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और उसके कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की. वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे लेकर मजे लेने लगे. क्या इस लड़के को फेमस होने की कीमत अब बहुत भारी पड़ी? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!
Viral Video: आजकल के युवाओं के बीच रील बनाने का क्रेज तो बहुत बढ़ गया है. कोई भी तरीका अपनाकर फेमस होने की होड़ में लगे रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ये क्रेज उनकी जान के लिए मुसीबत बन जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब एक लड़के को लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बनाना भारी पड़ गया. इसने न सिर्फ उसका मजाक उड़ाया, बल्कि पानीपत के मैन बाजार में उसकी इतनी धुलाई हुई कि वह भविष्य में शायद इस तरह के काम करने का सोचने भी नहीं पाएगा.
क्या हुआ था रील बनाने वाले लड़के के साथ?
यह मामला हरियाणा के पानीपत का है, जहां एक लड़के ने लड़कियों के अंडरगारमेंट्स पहनकर मैन बाजार में रील बनाना शुरू किया. उसका मकसद था कि लोग उसे देखकर उसका वीडियो देखें और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए. लेकिन लड़के को ये नहीं पता था कि उसे जो अंदाजा था, वह उल्टा पड़ने वाला था. जैसे ही बाजार में खड़ा लड़का रील बनाता है, वहां की भीड़ ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. सिर्फ पिटाई ही नहीं, कुछ लोगों ने तो उसके कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की.
आजकल लोग Instagram reels बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।
— Radhe Meena (@Radhemahwa) November 26, 2024
◾आज हरियाणा में एक Instagram reels बनाने के लिए एक लड़का लड़की बनकर नग्न अवस्था में बाजार में घुम रहा था तो लोगों में चाटें बरसा दिए।
◾क्या इन इंस्टा के नग्न लड़के लड़कियों के साथ यही होना चाहिए ?? pic.twitter.com/240akzq4Pr
लोगों ने दी कड़ी सजा, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तंज
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और अब तक 3 लाख 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'अच्छा सबक सिखाया सरदार जी, मजा आ गया.' तो वहीं एक और यूजर ने कहा, 'वायरल होना था, ज्यादा ही वायरल हो गया.' कुछ यूजर्स ने तो इसे बेरोजगारी के लिए एक बेहतर विकल्प भी मान लिया और कहा कि 'कम से कम मेहनत करके कमाई कर रहा है, बेरोजगारी से तो अच्छा है.'
क्या हो गया है युवाओं को?
आजकल के युवाओं के बीच रील और वायरल होने का बुखार इतना बढ़ गया है कि वे कभी अपनी सुरक्षा और इज्जत को भूलकर कुछ भी करने लगते हैं. अब यह तो साबित हो चुका है कि हर किसी को फेमस होने का कोई भी तरीका नहीं अपनाना चाहिए. हालात कभी भी उलट सकते हैं, जैसा कि इस लड़के के साथ हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत अब बहुतों के लिए मुश्किलों का कारण बन रही है.
क्या इस घटना से मिलेगा कोई सबक?
यह घटना इस बात का सबक है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में कुछ ऐसा न करें जो आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल दे. खासकर तब, जब आप अनजाने में दूसरों के लिए परेशानी का कारण बनें. अब यह लड़का शायद अपनी गलती से सीख चुका होगा और भविष्य में ऐसी हरकत करने से बचने की कोशिश करेगा.
यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि सोशल मीडिया पर नाम कमाना और असली जिंदगी में खुद की सुरक्षा करना दोनों अलग-अलग बातें हैं. कभी-कभी, इंटरनेट की दुनिया में ट्रेंड्स और रील्स सिर्फ पल भर का मजा देती हैं, लेकिन असल जिंदगी में आपको उनकी कड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.