खुद को सेना का कैप्टन बताकर महिलाओं से करता था दोस्ती, फिर... सच्चाई जानकर लखनऊ पुलिस हैरान

Viral News: लखनऊ पुलिस ने ओडिशा निवासी हैदर अली को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी झूठी पहचान बताकर महिलाओं को शादी का झांसा देता था और फिर अपनी असली चाल चलता था.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Fake Army Officer: उत्तर प्रदेश पुलिस ने ओडिशा के बालासोर निवासी 40 वर्षीय हैदर अली को फर्जी सेना अधिकारी बनकर महिलाओं को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सेना के मेडिकल कोर का 'कैप्टन हार्दिक बेगलो' बताकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और उनसे मोटी रकम ऐंठता था.

नकली पहचान और इंस्टाग्राम प्रोफाइल

आपको बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया कि अली ने सोशल मीडिया पर 'इंडियनकैमंडोहारिक', 'आर्मानबेग्लो', 'आर्मीबेग्लो' और 'सोल्जर्स3889' जैसे कई फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखे थे. इन अकाउंट्स पर वह सेना की वर्दी में तस्वीरें पोस्ट कर खुद को सेना अधिकारी के रूप में पेश करता था.

ऐसे करता था शिकार

वहीं आपको बता दें कि अली पहले महिलाओं से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से संपर्क करता. फिर अपनी नकली पहचान के आधार पर उनके साथ नजदीकियां बढ़ाकर भावनात्मक रूप से जोड़ता था। इसके बाद वह विभिन्न बहाने बनाकर उनसे पैसे मांगता और पैसे मिलते ही संपर्क तोड़कर फरार हो जाता.

गिरफ्तारी और सबूत

इसके साथ ही लखनऊ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सेना की वर्दी, तीन सितारा फ्लैप, फर्जी आधार कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि अली ने चार महिलाओं को ठगने की बात स्वीकार की है.

पीड़िता की शिकायत पर खुलासा

बताते चले कि इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब लखनऊ की एक महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी निपुण अग्रवाल ने बताया, ''अली ने अपनी असली पहचान और धर्म छिपाकर महिलाओं को धोखा दिया और उनसे शारीरिक और आर्थिक शोषण किया. फिलहाल पुलिस आरोपी के कॉल रिकॉर्ड और बैंक डिटेल्स खंगाल रही है ताकि अन्य पीड़ितों का भी पता लगाया जा सके.

calender
08 January 2025, 06:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो