Nashik Marriage Story: महाराष्ट्र के नासिक में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी की तैयारियों के बीच दूल्हे के पिता ने अपने बेटे की मंगेतर से शादी कर ली. यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि नासिक के एक परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. बेटे की सगाई तय हो चुकी थी और दोनों परिवार खुशी-खुशी रस्में निभा रहे थे. लेकिन इसी दौरान दूल्हे के पिता को अपनी होने वाली बहू से प्यार हो गया. पिता ने अपनी होने वाली बहू को शादी के लिए प्रपोज किया और वह भी तैयार हो गई.
बेटे को लगा गहरा सदमा
आपको बता दें कि इस अनोखी घटना के बाद दूल्हा गहरे सदमे में आ गया. अपनी मंगेतर को मां के रूप में देखकर उसने शादी से इंकार कर दिया. पिता ने बेटे को दूसरी लड़की से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन बेटे ने साफ इनकार कर दिया.
बेटे ने लिया संन्यास का निर्णय
वहीं आपको बता दें कि इस घटना के बाद बेटे ने समाज और पारिवारिक रिश्तों से दूरी बना ली. उसने संन्यास लेने का निर्णय कर लिया और घर छोड़कर सड़क पर रहने लगा.
मामला बना चर्चा का विषय
इसके अलावा बता दें कि यह अनोखी घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई इस घटना को सुनकर हैरान है और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहा है. First Updated : Sunday, 12 January 2025