Viral Memes: देखें किसका बीपी हुआ हाई?, भारत की जीत और पाकिस्तान की हार को लेकर वायरल हुए मजेदार Memes

Viral Memes: भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के बीच अब सोशल मीडिया पर लोग मीम्स के जरिए काफी मजे लेते नजर आ रहे हैं. जिनको लोग तेजी से शेयर भी कर रहे हैं.

Viral Memes: बारिश ने भारत और पाकिस्तान के मैच को रोक भले ही दिया था, लेकिन भारत की जीत को रोकने में नाकामयाब रहा. सोमवार को हुए रिजर्व - डे के दौरान दोनों टीमों ने बेहद ही शानदार खेल खेला. दोनों ने जीत को अपने नाम करने के लिए ऐड़ी - चोटी तक का जोर लगा दिया. लेकिन आखिर में भारत ने आपने सर पर जीत का ताज रहना. स्टेडियम से लेकर पूरे देश में भारत की जीत का जश्न खूब जोरो - शोरों से मनाया जा रहा है. नतीजे की बात करें तो वह रहा कि पाकिस्तान 128 रन ही बना पाया. 

भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के बीच अब सोशल मीडिया पर लोग मीम्स के जरिए काफी मजे लेते नजर आ रहे हैं. जिनको लोग तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक वायरल हो रहे ट्रेंडिंग मीम्स नहीं देखे तो, उनमें से कुछ कमाल के मजेदार मीम्स हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

india pakistan
india pakistan

तेजी से वायरल हो रहे इन मीम्स के जरिए पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर से लेकर पूरी टीम को लाइन पर ले लिया है. जिसमें सबसे पहले इस मीम को देखें जिसमें बाबर को निशाना बनाते हुए कैसे फनी अंदाज से उसको लेकर मीम बना दिया है. 

viral memes
viral memes

वहीं दूसरी तरफ भारत के सभी खिलाड़ियों ने जो मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है उसको लेकर भी एक कमाल का मीम तैयार किया है.

funny viral memes
funny viral memes

भारत - पाकिस्तान के खिलाड़ी तो दूर की बात है मैच के दौरान हुई बारिश को लेकर भी यह मजेदार मीम शेयर किया जा रहा है. 

viral memes
viral memes

इसके अलावा कई ऐसे कमाल के मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं जो भारत - पाकिस्तान मैच को लेकर बनाएं गए हैं और लोग यह देख काफी मजे भी ले रहे हैं. आप भी हमारे इस आर्टिकल के जरिए इन फनी और ट्रेंडिंग मीम्स के मजे लें.

calender
12 September 2023, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो