इंग्लैंड में खुदाई के दौरान 1500 साल पुरानी कब्र में मिला ये रहस्य, हर कोई हुआ हैरान

खुदाई के दौरान जब अतीत की छुपी हुई कड़ियाँ सामने आती हैं, तो वे न केवल इतिहास बल्कि संस्कृति के नए पहलुओं को उजागर करती हैं. इंग्लैंड के लिंकनशायर में हुई एक ऐसी ही खोज ने पुरातत्व जगत में हलचल मचा दी है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Viral News: खुदाई के दौरान कई बार ऐसी खोजें होती हैं जो इतिहास और संस्कृति के नए आयाम खोलती हैं. इंग्लैंड के लिंकनशायर में पुरातत्वविदों को ऐसी ही एक अद्भुत खोज मिली. एक छठी सदी की कब्र, जिसमें एक लड़की के अवशेष और साथ में रोमन काल के चीनी मिट्टी के प्याले मिले. इन प्यालों की बनावट और स्थिति ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया. आइए जानें इस ऐतिहासिक खोज का रहस्य...

लड़की की कब्र में क्यों रखे गए थे चीनी मिट्टी के प्याले?

आपको बता दें कि लिंकनशायर के इस गांव में 2018 में खुदाई के दौरान 50 कब्रें मिलीं. इनमें से केवल एक कब्र में चीनी मिट्टी के प्याले पाए गए, जो लड़की के सिर के पास उल्टा रखे गए थे. ये प्याले लगभग 2.2 इंच लंबे थे और 280 मिलीलीटर तरल पदार्थ रखने की क्षमता रखते थे. उनकी बनावट, रंग और डिजाइन, जैसे चांद और दिल के आकार की आकृतियां, इस बात का संकेत देते हैं कि इन्हें रोमन युग में फ्रांस या ब्रिटेन से आयात किया गया होगा.

शराब के प्याले का चिकित्सा से संबंध?

वहीं आपको बता दें कि पुरातत्वविद् ह्यूग विलमॉट और उनकी टीम ने प्याले के जैविक अवशेषों का गहन अध्ययन किया. प्याले में लिपिड के निशान पाए गए, जो संभवतः सुअर की चर्बी से बने थे. रोमन काल में ऐसे प्यालों का उपयोग शराब पीने के लिए होता था, लेकिन कब्र में इसे रखने का उद्देश्य अलग हो सकता है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि विलमॉट का मानना है कि यह लड़की एक चिकित्सक या औषधि देने वाली रही होगी. प्याले का उपयोग शायद उपचार प्रक्रिया में किया जाता था. यह भी संभव है कि लड़की के साथ इस प्याले को इसलिए दफनाया गया हो ताकि उसकी चिकित्सा कौशल की स्मृति को सम्मान दिया जा सके.

क्या कहता है इसका रहस्य?

इसके अलावा आपको बता दें कि यह खोज हमें उस समय की संस्कृति, समाज और विश्वासों की झलक देती है. रोमन युग में कब्र के साथ वस्तुओं को रखना आम प्रथा थी, जो मृत व्यक्ति की सामाजिक स्थिति या उनकी उपयोग की जाने वाली चीजों के प्रतीक के रूप में होता था. इस खोज ने वैज्ञानिकों और इतिहासकारों को उस दौर की जीवनशैली और मान्यताओं पर नई रोशनी डालने का अवसर दिया है. हालांकि, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है कि लड़की की मृत्यु के बाद इन प्यालों को विशेष रूप से क्यों चुना गया.

calender
10 December 2024, 06:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो