देवर से मजाक करना भाभी को पड़ा भारी, ईंट मारकर दी दर्दनाक मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर उत्तर प्रदेश के बांदा है , जहां पर भाभी के मजाक करने पर देवर में भाभी को मौक के घाट उतार दिया. उत्तर प्रदेश में बांदा में हुई महिला की हत्या के आरोप में उसके ही देवर को गिरफ्तार किया गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई  वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी. महिला को ईंट से मारकर चोटिल किया गया था, जिससे उसकी मौत हुई थी.

महिला का शव घर के पास में मिला था, जिसे कूड़े और पत्तों से छिपा दिया गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची, जांच की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. इस महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी का देवर निकला, जो अपनी भाभी के मजाक से परेशान हो गया था.

देवर से किया करती थी मजाक

आशा देवी नाम की महिला अपने देवर से अक्सर मजाक किया करती थी। वहीं देवर को भाभी का मजाक पसंद नहीं था और इससे वह चिढ़ता था। मजाक -मजाक में आशा देवी अपने छोटे बेटे को अपने देवर सुनील (हत्या का आरोप) का बेटा बताती थी. कई बार शादी को लेकर भी मजाक कर दिया करती थी. इससे सुनील परेशान हो गया.

भाभी को पहले दी चेतावनी 

आशा ने कई बार मजाक में सुनील की मां से ये भी कह दिया कि सुनील कमाई का अपना पैसा मुझे देता है. आशा देवी के इस मजाक से सुनील से उसकी मां भी नाराज हो गई। मां का लगा कि सच में सुनील पाने पैसे आशा को देता है. इस पर सुनील भड़क गया और उसने भाभी से साफ कह दिया कि इस तरह का मजाक तुरंत बंद कर दे लेकिन भाभी नहीं मानीं और इस तरह के मजाक करती रहीं.

देवर से मार-मार कर किया बेहोश

3 नवंबर को जब सब लोग सो रहे थे तो छत के रास्ते से सुनील भाभी के घर में दाखिल हुआ. डंडे से पीटकर घायल और बेहोश कर दिया. उसके बाद शरीर को खींचकर कूड़े के पास ले गया. जहां ईंट से मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने भाभी के शव को कूड़े से ढक दिया. सुबह होने पर जब बच्चों को मां नहीं दिखी तो खोजबीन शुरू हुई. पास में ही शव बरामद हुआ. पुलिस ने जांच शुरू की तो देवर पर शक हुआ. जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या के इस्तेमाल की गई लाठी और ईंट को भी बरामद कर लिया है.

calender
08 November 2024, 11:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो