मुस्लिम के शादी कार्ड पर भगवान गणेश! देख लोग बोले- कहीं फतवा जारी न हो जाए
Amethi News: सोशल मीडिया पर वायरल खबर मउत्तर प्रदेश के अमेठी की है. जहां एक मुस्लिम परिवार द्वारा बनाया गया शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. जानें आखिर क्यों वायरल हो रहा ये शादी का कार्ड?.
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक मुस्लिम परिवार की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी का कार्ड देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं तो कुछ इसे असली भाईचारा कह रहे हैं. सायमा बानो और इरफान की शादी 8 नवंबर को थी. शादी से पहले ही ये कार्ड खूब वायरल हो गया और अब इसकी खूब चर्चा हो रही है.
क्या खास है इस कार्ड में?
अक्सर देखा गया है कि किसी भी शुभ काम में हिंदू परिवार के लोग सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करते हैं. इसी तरह शादी के कार्ड पर भी भगवान गणेश की फोटो होती है. अब जो मुस्लिम परिवार के शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, उसमें भी भगवान गणेश की फोटो छपी हुई है.मुस्लिम परिवार के शादी के कार्ड पर भगवान गणेश और हिंदू देवी देवताओं की फोटो देखकर लोग हैरान हैं. ये कार्ड सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. इस कार्ड पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
काश की सभी मुस्लिम इतने अच्छे होते?
— Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) November 5, 2024
ऐसे मुसलमानों के लिए मेरे दिल में हमेशा से इज्जत रहा है और आगे भी रहेगा
यह मोहम्मद सब्बीर हैं
उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वालें हैं
इन्होंने अपनी बेटी सायमा बानो के शादी कार्ड में प्रभु श्री कृष्ण और प्रथम पूज्य गणेश जी का तस्वीर छपवाकर एक… pic.twitter.com/VUECicCJGj
सोशल मीडिया पर कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अमेठी में एकता की मिसाल. मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी का कार्ड हिंदू रीति-रिवाज से छपवाया. कार्ड में गणेश जी और राधा-कृष्णा की तस्वीर. परिवार का संदेश: “सभी वर्गों से प्यार,सभी सच्चे भारत वासी हैं।” एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों के प्रति मेरा हमेशा सम्मान रहता है.
इस भाई ने मेरा दिल लूट लिया है. एक अन्य ने लिखा कि ऐसा ही कार्य हिंदुओं को भी करना चाहिए ताकि दोनों धर्म में सौहार्द बना रहे. एक ने लिखा कि कहीं ऐसा ना हो जाये कि इस बेचारे के खिलाफ कोई फतवा जारी हो जाए.