Viral News: गलती करने पर बच्चे को दी उठक - बैठक करने की सजा, भड़के पिता ने टीचर के साथ कर दी मारपीट

Viral News: जहां पहले जमाने में एक शिक्षक गलती करने पर डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर देते थे, वहीं आज के समय में केवल डांट या छोटी - मोटी ही सजा देते हैं

Viral News: बच्चों के देश का भविष्य कहा जाता है, उनके भविष्य को निखारने के लिए माता - पिता के साथ - साथ एक शिक्षक का भी बहुत बड़ा हाथ होता है. जहां शिक्षक बच्चे के अच्छे प्रदर्शन करने पर उसकी सहारना करते हैं वहीं गलत करने पर उसे डांटते - फटकारते भी हैं तो वहीं कभी - कभी सजा भी दे देते हैं. जहां पहले जमाने में एक शिक्षक गलती करने पर डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर देते थे, वहीं आज के समय में केवल डांट या छोटी - मोटी ही सजा देते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई माता - पिता टीचर से लड़ने - झगड़ने और मारपीट पर उतारु हो जाते हैं. 

स्टूडेंट्स के पिता ने टीचर के साथ की मारपीट

ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा हैं जिसमें एक स्कूल टीचर द्वारा गलती करने पर बच्चे को सजा दी जिससे नाराज पिता ने स्कूल में जाकर उस टीचर की जमकर धुनाई कर दी. तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो प्रिंसिपल ऑफिस का है, जिसमें आप देख सकते हैं कि प्रिंसिपल और वह टीचर आमने - सामने बैठे बच्चे के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं उस बच्चे को भी देखा जा सकता है जो वहीं मौजूद सोफे पर बैठा हुआ है. 

उस टीचर की केवल यह गतली थी कि उसने उस बच्चे को सजा के तौर पर उठक - बैठक करने को कहा. बस इतनी सी बात पर गुस्से से आग - बबुला पिता ने जैसे ही प्रिंसिपल के ऑफिस के अंदर प्रवेश किया उसने टीचर पर एकाएक थप्पड़ बजाने शुरु कर दिए. 

लड़ाई - झगड़े के शोर को सुनकर सभी टीचर्स प्रिंसिपल ऑफिस में पहुंच गए, और दोनों को अलग करने की कोशिश करने लगे. लेकिन बावजूद इसके बच्चे के पिता ने टीचर के साथ मारपीट बंद नहीं की और जैसे  तैसे उसे अलग किया गया. जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना उत्तर प्रदेश के हनुमंत विहार में स्थित एक स्कूल का है. 

वीडियो देख भड़क उठे लोग

जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ लोग बच्चे के पिता पर भड़क उठे. जिसमें एक यूजर ने लिखा- बहुत ही शर्म की बात है कि यूपी में हर रोज कोई न कोई कांड होते रहते हैं, पुलिस को गुंडे लोग पर सख्त से सख्थ कार्रवाई करनी चाहिए. तो वहीं दूसरे ने लिखा- बच्चे को उठक - बैठक का व्यायाम कराना कोई गलत बात नहीं है. टीचर बच्चे का भविष्य बनाते हैं उनके साथ ऐसा करना काफी शर्मनाक है.

calender
20 September 2023, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो