Viral Wedding Video: शादी-ब्याह में अक्सर कुछ ऐसे मजेदार और अजीब पल कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसे वीडियो कभी-कभी लोगों को हैरानी में डालते हैं तो कभी हंसी से लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे को स्टेज पर दुल्हन के साथ मजाक करना काफी महंगा पड़ गया. दुल्हन ने सरेआम अपने अंदाज में उसका मजाक उड़ाने का बदला ले लिया.
केक सेरेमनी का वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. आसपास कुछ दोस्त और रिश्तेदार मौजूद हैं. यह वीडियो केक सेरेमनी का है, जहां दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को केक खिला रहे थे. लेकिन इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ बार-बार मजाक करता दिखा. वह बार-बार केक को दुल्हन के मुंह के पास ले जाकर पीछे खींच लेता था.
दुल्हन ने पलटवार कर लिया बदला
दुल्हन ने भी अपने पति की इस हरकत का करारा जवाब देने की ठान ली. जैसे ही दुल्हन की बारी आई, उसने झटके से दूल्हे के मुंह में केक ठूंस दिया. यह देखकर दूल्हा गुस्से में आ गया और गुस्से में दुल्हन पर चिल्लाने लगा.
दोस्तों ने रोका गुस्साए दूल्हे को
गुस्से में तिलमिलाए दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन की ओर बढ़ने की कोशिश की, उसके दोस्तों ने तुरंत उसे रोक लिया. यह मजेदार पल अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे वीडियो शादी-ब्याह के समारोह को यादगार तो बनाते ही हैं, लेकिन कभी-कभी यह मजाक विवाद का कारण भी बन जाता है. First Updated : Wednesday, 15 January 2025