Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें भारत में बच्चों की पढ़ाई, शिक्षा को लेकर बढ़ती महंगाई पर कई बार सवाल उठे हैं.
नर्सरी स्कूल की चौंका देने वाली फीस देखने के बाद लोग हैरान हैं. फीस के डिटेल में बताया गया कि पैरेंट्स ओरिएंटेशन की फीस 8,400 रुपये हैं. इसके साथ ही साथ नर्सरी और जूनियर केजी छात्रों के लिए ₹ 55,600 की एडमिशन फीस शामिल है। फीस की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दवाव बढ़ने से परिजनों और छात्रों पर भी इसका असर पड़ रहा है. इस वक्त नर्सरी के छात्र की एडमिशन फीस की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
छात्रों के एडमिशन फीस को ईएनटी सर्जन डॉ. जगदीश चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। डॉ ने फीस की फोटो शेयर कर लिखा है, ”8400 रुपये अभिभावक ओरिएंटेशन फीस. कोई भी अभिभावक डॉक्टर से परामर्श के लिए इसका 20% भी देने को तैयार नहीं होगा. मैं अब एक स्कूल खोलने की योजना बना रहा हूं”.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यदि डॉक्टर ये गारंटी दें कि वे अनावश्यक रूप से महंगे लैब टेस्ट नहीं लिखेंगे तो लोग परामर्श शुल्क से 20% अधिक भुगतान करने में बहुत खुश होंगे. एक ने लिखा कि इतनी फीस में तो मैंने MBBS पूरी कर ली थी. एक अन्य ने लिखा कि लोग पैसे देने को तैयार हैं और इसलिए वे लूट रहे हैं। ऐसी स्थिति के बारे में सोचिए जब कोई इतनी फीस देने वाला नही होगा, तो वे फीस कम कर देंगे. First Updated : Friday, 25 October 2024