ऐसी चीजों को ऑफिस में कौन मंगाता है भाई, जब ट्रांसपेरेंट पन्नी में डिलीवर हुआ कंडोम, लोगों ने कहा..

Order Delivery Viral Post: ट्रांसपेरेंट पन्नी में ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. ऑफिस के अंदर कंपनी की गलती से शर्मिंदगी का शिकार हुए शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर जमकर भड़ास निकाली है. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Order Delivery Viral Post: आज के दौर में लोग अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन इससे शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है यह किसी ने नहीं सोचा होगा. एक शख्स के साथ ऐसी ही घटना हुई, जिसके बाद उसने स्विगी इंस्टामॉर्ट पर जमकर भड़ास निकाली है. शख्स ने लिखा कि कंपनी की गलती की वजह से उसको ऑफिस के भीतर शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा.

दरअसल युवक ने कंडोम मंगाने के लिए स्विगी इंस्टमॉर्ट का इस्तेमाल किया था. कंपनी ने ऑर्डर को सफेद पन्नी में ही पैक करके भेज दिया. इसमें एक सबसे खतरनाक बात ये थी कि डिलिवरी के लिए शख्स ने ऑफिस का एड्रेस दिया था, जब डिलीवरी बॉय ने कॉल किया थो शख्स ने पॉर्सल को रिसेप्शन पर ही छोड़ने को कह दिया. 

ड्यूटी खत्म होने के बाद जब शख्स रिसेप्शन पर पहुंचा तो देखा कि टेबल पर उसकी डिलीवर हुआ आइटम पड़ा था, जो पूरी तरह से दिख रहा था. ऐसा होने के बाद शख्स ऑफिस के अंदर ही शर्मिंदगी का शिकार हो गया. इस घटना के बाद उसने सोशल मीडिय प्लेट फॉर्म भड़ास निकाली है. 

शख्स ने लिखा-  स्विगी इंस्टामार्ट ने मुझे बर्बाद कर दिया! शख्स ने अपने पोस्ट में पूरे मामले को विस्तार से बताया है. शख्स ने लिखा कंडोम खरीदना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन मैं अक्सर ब्लिंकिट से मंगवाता हूं, वे काली पन्नी में आर्डर डिलीवरी करते हैं. इस बार मैंने स्विगी इंस्टामॉर्ट से मंगा लिया, जिसके बाद मैं ऑफिस में मुंह दिखाने लायक नहीं बचा. मैंने सोचा था कि ब्लिंकिट की तरह स्विगी भी काली पन्नी में ऑर्डर डिलीवरी करेंगे. 

शख्स इस पोस्ट पर अब जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस तरह के सामान ऑफिस में कौन मंगाता है भाई. वहीं कुछ लोगों ने कंपनी के खिलाफ बोला है. एक ने लिखा अब ऑफिस में आ गया है तो सभी को बांट दो. 

calender
24 November 2024, 08:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो