अरे बाप रे... इस बबल रैप ड्रेस ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Viral: बबल रैप आमतौर पर पैकिंग के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन बलेनसिएज ऑफ बेलारुस ने इसे फैशन में एक नई पहचान दी है. अब बबल रैप को एक अनोखे ड्रेस के रूप में पेश किया गया है.

calender

Viral Post: बेलारुस का 'ZNWR' ब्रांड, जिसे 'बलेनसिएज ऑफ बेलारुस' कहा जा रहा है, इन दिनों अपने नए और अनोखे फैशन ट्रेंड के कारण सुर्खियों में है. इस ब्रांड ने बबल रैप से बने आउटफिट्स लॉन्च किए हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बबल रैप, जिसे सामान की पैकिंग में उपयोग किया जाता है, अब ग्लैमरस बॉडीकॉन ड्रेस और फॉर्मल ब्लेजर के रूप में पेश किया गया है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तस्वीरें

आपको बता दें कि ZNWR ने इन आउटफिट्स की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए. फैशन प्रेमियों ने इसे एक अनोखा आर्ट और फैशन का मेल बताया है. हालांकि, जहां कुछ लोग इसे क्रिएटिव मान रहे हैं, वहीं अन्य इसे फैशन के नाम पर बेतुका प्रयोग बता रहे हैं.

कीमत ने चौंकाया लोगों को

वहीं आपको बता दें कि इन बबल रैप से बने आउटफिट्स की कीमत लगभग 116 डॉलर यानी करीब 7200 रुपये है. इस पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई लोग इसकी कीमत सुनकर हैरान हैं, तो कुछ इसे फैशन में एक नई शुरुआत मान रहे हैं.

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

बताते चले कि इन आउटफिट्स पर सोशल मीडिया यूजर्स के दिलचस्प रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ इसे 'फैशन की सीमाओं से परे' बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह नया ट्रेंड लोगों को ताजगी भरा अनुभव देगा. वहीं, कई यूजर्स ने पूछा, 'क्या वाकई ऐसे ट्रेंड की जरूरत है?'

क्या यह ट्रेंड लंबे समय तक टिकेगा?

इसके अलावा आपको बता दें कि बबल रैप आउटफिट्स ने न केवल फैशन इंडस्ट्री में हलचल मचाई है, बल्कि एक नई बहस को भी जन्म दिया है. यह देखना रोचक होगा कि यह ट्रेंड कितना लोकप्रिय होता है या फिर सिर्फ एक इंटरनेट सनसनी बनकर रह जाता है. First Updated : Friday, 03 January 2025