Camel On Bike Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यह वीडियो दिखाता है कि जुगाड़ में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है. एक बाइक पर दो युवक ऊंट के साथ ट्रिपलिंग करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो न केवल मजेदार है, बल्कि अव्यवस्थित तरीकों के खतरनाक उदाहरण को भी उजागर करता है.
बाइक पर ऊंट की ट्रिपलिंग
आपको बता दें कि आमतौर पर ऊंट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए बड़ी गाड़ियों का उपयोग किया जाता है, ताकि वह आराम से खड़ा हो सके या बैठ सके. लेकिन इस वीडियो में दो युवकों ने ऊंट को बाइक पर बिठा लिया. एक युवक बाइक चला रहा है, दूसरा पीछे बैठा है और उनके बीच में ऊंट को बैठाया गया है.
बता दें कि यह दृश्य न केवल असामान्य है, बल्कि कई सवाल भी खड़े करता है. ऊंट जैसे भारी और लंबे जानवर को बाइक पर बिठाने की प्रक्रिया आखिर कैसे संभव हुई? यह देखने के बाद हर कोई दंग रह गया.
लोगों का रिएक्शन - ''यह देश बहुत तरक्की कर रहा है''
बताते चले कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MeenaRamesh91 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है. बता दें कि एक यूजर ने कमेंट किया, ''भाई, यह देश बहुत तरक्की कर रहा है.'' वहीं दूसरे ने लिखा, ''आज पहली बार ऊंट को बाइक पर बैठते देखा है.'' एक और यूजर ने हैरानी जताते हुए कहा, ''हे भगवान, अब क्या-क्या देखना पड़ेगा!''
जुगाड़ या खतरनाक तरीका?
आपको बता दें कि जहां एक तरफ यह वीडियो सोशल मीडिया पर मनोरंजन का जरिया बन गया है, वहीं दूसरी तरफ यह सड़क सुरक्षा और जानवरों के प्रति जागरूकता की कमी को भी उजागर करता है. हालांकि, भारतीय जुगाड़ की यह मिसाल हर किसी के लिए चर्चा का विषय बन गई है. अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो इसे जरूर देखिए और सोचिए कि जुगाड़ का यह स्तर कहां तक सही है. First Updated : Friday, 06 December 2024