Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक 24 घंटे के लिए भिखारी बनकर सड़कों पर भीख मांगता नजर आ रहा है. युवक ने फटे पुराने कपड़े पहनकर यह चुनौती ली और कोलकाता की सड़कों, चौराहों और बस स्टॉप पर भीख मांगने लगा. इस चुनौती का मकसद यह जानना था कि एक भिखारी दिनभर में कितना कमा सकता है.
24 घंटे तक मेहनत और अपमान सहने के बाद युवक ने मात्र 34 रुपये जुटाए. बाद में उसने यह रकम एक जरूरतमंद महिला को दान कर दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और इसे अब तक हजारों लाइक्स और प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं.
वीडियो में दिख रहा युवक, देब, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. उसने फटी हुई टी-शर्ट और जींस पहनकर सड़कों पर हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगना शुरू किया. कोलकाता के पुलों, व्यस्त सड़कों और बस स्टॉप पर उसने लोगों से पैसे मांगे. कुछ ने उसे 1-2 रुपये दिए, जबकि कई लोगों ने नजरअंदाज कर दिया.
देब ने 24 घंटे की इस चुनौती के दौरान सिर्फ 34 रुपये जुटाए. इस दौरान उसने अपमान का सामना किया और बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ा. लेकिन इस छोटी सी कमाई को भी उसने एक जरूरतमंद महिला को दान कर दिया.
वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 7,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस प्रयोग पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आपको बेघर और निराश लड़के की तरह दिखना चाहिए था, तब ज्यादा पैसे मिलते." दूसरे ने तारीफ करते हुए कहा, "आपने अच्छा काम किया, भीख मांगी और उसे दान कर दिया." वहीं, किसी ने आलोचना करते हुए लिखा, "आप अपने समय का कुछ उपयोगी काम क्यों नहीं करते?" First Updated : Wednesday, 11 December 2024