Viral Video: रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की चप्पल से पिटाई, महिला ने जड़े तड़ातड़...
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला ने पुलिस वाले की चप्पलों से पिटाई कर दी. चश्मदीदों ने बताया कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था. इस दौरान उसने महिला के बच्चे की डंडे से पिटाई कर दी थी.

Viral: चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक महिला पुलिस वाले पर तड़तड़ चप्पल बरसा रही है. बताया जा रहा है कि महिला की चप्पल से पिटने वाला पुलिसकर्मी शराब के नशे में था. इस दौरान उसने एक बच्चे के हाथ पर डंडे मार दिया था, जिससे उसके मां-बाप नाराज हो गए.
दरअसल, पूरा मामला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि एक दंपति अपने बच्चे के साथ किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक शराब के नशे में आए पुलिस कर्मी ने बच्चे के हाथ पर डंडे मार दिया. ऐसे में बच्चे के मां-बाप पुलिस कर्मी से कहासुनी करने लगे.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की दबंगई, बच्चे पर डंडा मारने के बाद बवाल।#लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा बच्चे के हाथ पर डंडा मारने के बाद हंगामा मच गया।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 20, 2025
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे के… pic.twitter.com/Y5YIc2goLf
वीडियो में भिड़ता दिख रहा पुलिसकर्मी
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस कर्मी एक व्यक्ति से डंडे लेकर भिड़ता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस दौरान बहस आगे बढ़ गई और मारपीट में बदल गई. इस दौरान पुलिसकर्मी दबंगई पर उतर आया. इस दौरान पुलिसकर्मी ने महिला को धक्के दे दिया. ऐसे में नाराज शख्स पुलिसकर्मी से भिड़ गया.
महिला ने जड़े और दो-चार चप्पल
इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मी पर एक चप्पल जड़ दिए. ऐसे में पुलिसकर्मी ने महिला को धक्का देकर फिर गिरा दिया, लेकिन महिला ने हार नहीं मानी. धक्का खाने के बाद महिला ने लगातार दो-चार चप्पल और जड़ दिए. पुलिसकर्मी की हुई इस पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब इस वायरल वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.