Viral Video: रसोड़े में कौन था के बाद अब बना 'Lappu Sa Sachin', पर बना ऐसा गाना की रोक नहीं पाएंगे हंसी

'Lappu Sa Sachin' Yashraj Mukhate Song: पाकिस्तान से भारत आई सचिन की प्रेम दीवानी सीमा हैदर के चर्चे इन दिनों काफी मशहूर हैं. दोनों की प्रेम कहानी को आज भारत का बच्चा - बच्चा जनता है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

'Lappu Sa Sachin' Yashraj Mukhate Song: पाकिस्तान से भारत आई सचिन की प्रेम दीवानी सीमा हैदर के चर्चे इन दिनों काफी मशहूर हैं. दोनों की प्रेम कहानी को आज भारत का बच्चा - बच्चा जनता है. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियोज बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इन दिनों ट्रेंड में है जिसमें उनकी पड़ोसी ने सचिन के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में वह पडोसी महिला भड़की हुई है जो सचिन और सीमा को काफी लताड़ रही है. ऐसे में लोग इस पर काफी चटकारे लेते हुए भी नज़र आ रहे हैं. यदि अभी तक इस वीडियो को किसी ने नहीं देखा तो बता दें वह महिला रिपोर्ट्स को सचिन के बारे पूछे जाने पर कहती है - ''आखिर क्या है उस सचिन में, लप्पू सा तो वो सचिन है, मुँह से तो बोलना उसे आवे ना, बोलता तो वो है ना, झींगुर सा लड़का उससे प्यार करेगी वो. 

 सोशल मीडिया पर यह डायलॉग काफी वायरल हो रहा है जिसको सुन हर किसी को हंसी आनी स्वभाविक है. यही नहीं इस डायलॉग पर अब लोग गाने भी बनाने लगे हैं, जिसमे से पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखोटे ही शामिल है. उन्होंने सचिन की इस पड़ोसन के डायलॉग पर एक कमाल का गाना क्रिएट कर दिया है, जिसको उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. 

इस गाने को सुन आपके हंसते - हंसते पेट में दर्द हो जायेगा, इस गाने का नाम उन्होंने ' लप्पू सा सचिन' रखा है. जिसके टाइटल से इतनी हंसी आ रही हो तो सोचो गाना क्या शानदार होगा. इस गाने को कैसे ही  यशराज ने शेयर किया लोगों के भर भर के कमैंट्स आने शुरु हो गए. जिसमें अब तक 2.86 लाख से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है. एक यूज़र ने तो कमेंट में यह तक कह डाला कि - ''यह नेशनल सांग ऑफ़ दा ईयर'' है.
 

calender
05 August 2023, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो