Viral: गाड़ी ने किया ट्रैक्टर का काम, इस शख्स का जुगाड़ देख हर कोई रह गया दंग
Viral: आए दिन हम सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होते देखते हैं लेकिन एक वीडियो ऐसा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल एक शख्स ने कार चलाकर ट्रैक्टर जैसा काम करवाया, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ दिखाया है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो में गाड़ी से खेत की जुताई और समतलीकरण का काम किया जा रहा है, जो आमतौर पर ट्रैक्टर के जरिए किया जाता है. यह वीडियो देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या दिखा वायरल वीडियो में?
आपको बता दें कि वीडियो में एक खेत नजर आता है, जिसकी जुताई पहले ही हो चुकी है. उसमें एक कार दौड़ती हुई दिखाई देती है. कार के पीछे एक लकड़ी का पटरा बंधा हुआ है, जिस पर एक शख्स खड़ा है. जैसे ही कार आगे बढ़ती है, वह पटरा खेत को समतल करता है. यह दृश्य बेहद मजेदार है क्योंकि आमतौर पर इस काम के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल होता है, लेकिन यहां गाड़ी ने ट्रैक्टर का काम कर दिखाया है.
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
वहीं आपको बता दें कि यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @VishalMalvi_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ''पूरा ट्रैक्टर समाज डरा हुआ है, महिंद्रा की स्कॉर्पियो से.'' वीडियो को अब तक 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Pura tractor Samaj dara hua hai Mahindra ki Scorpio se pic.twitter.com/XqQdKgXrWK
— Vishal (@VishalMalvi_) December 26, 2024
बता दें कि वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, ''ट्रैक्टर का बिजनेस खतरे में है.'' दूसरे ने लिखा, ''यह तरीका महंगा हो सकता है.'' एक और यूजर ने मजाक में लिखा, ''भाई यही काम मिला था इसे.'' वहीं, किसी ने कहा, ''यह सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है.''
जुगाड़ की कला
इसके अलावा आपको बता दें कि यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि भारतीय जुगाड़ के मामले में सबसे आगे हैं. गाड़ी से खेत का समतलीकरण करने का यह तरीका भले ही अनोखा हो, लेकिन यह जुगाड़ भारतीयों की रचनात्मकता और नयी सोच को दर्शाता है.