Viral Video: रात को नींद न आवें- गाने पर चाचा ने ट्रेन में किया कमाल का डांस, पूरी बोगी हंसी में झूमी

Viral Video: आपने जब भी कभी ट्रेन में सफर किया होगा तो सीट के लिए कभी न कभी लड़ाई- झगड़े और बहस जरूर देखी होगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Viral Video: आपने जब भी कभी ट्रेन में सफर किया होगा तो सीट के लिए कभी न कभी लड़ाई- झगड़े और बहस जरूर देखी होगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे है कि जिसमें लडके के साथ एक चाचा ने कमाल का ड्रांस करते नजर आ रहे हैं इस वीडियो में चाचा ने ऐसा ठुमका लगाया कि ट्रेन का पूरा डिब्बा चाचा के इस ड्रांस को देखकर उनका फैन हो गया तो वहीं चाचा का साथ देते हुए के लड़का भी ड्रांस कर रहा था. 

दरअसल इस वीडियो में पूरा मस्ती एटंरटेनमेंट और फन छिपा हुआ है. जिसकी तलाश करने के लिए लोग मचल रहे है. और हस- हस कर तड़का लगा रहे है. अगर आप भी यही तड़का ढूंढ़ रहे है तो यह वीडियो आपके लिए है. 

 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक मस्तमौला चाचा ट्रे में बिंदास और डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि चाचा ने हरियाणवी गाने के ऱात में नींद ना आवें पर ऐसा जबरदस्त ड्रांस किया कि ट्रेन में मौजूदा लोगों की आंख फटी की फटी रह गई. 

पूरे डिब्बे के लोग अपना अपना सर निकाल कर चाचा के ड्रांस देखकर मजा लेने और साथ ही बोगी में बैठे सभी लोग वीडियो बनाने लगे. शायद ही कोच में ऐसा कोई व्यक्ति था, जिसने अंकल का डांस ना देखा हो. हर कोई उनका डांस करने का अंदाज देखकर मुस्कुरा रहा था. अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो के पोस्ट में चाचा की जमकर तारीफ हो रही है किसी ने कहा कि अरे चाचा जी कहां छिपे थो किसे ने अरे चाचा नं दे दो. तो एक यूजर्स ने लिखा का काश हम भी ऐसे आनंद लेते. बता दें कि चाचा के इस वीडियो को हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
 

calender
08 October 2023, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो