Video: पति ने खुद करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से, विदाई में कहा – 'तुम जाओ, बच्चों को मैं संभाल लूंगा'
यूपी के संतकबीरनगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने बिना किसी हंगामे के अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. शादी की सभी रस्में निभाईं, कागजी कार्रवाई पूरी की और फिर विदाई के वक्त ऐसा कुछ कहा कि लोग सुनकर दंग रह गए. सोशल मीडिया पर इस घटना की जमकर चर्चा हो रही है—कोई इसे प्यार और त्याग की मिसाल मान रहा है तो कोई रिश्तों पर सवाल उठा रहा है. आखिर क्या है पूरी कहानी? जानिए पूरी खबर में!

Viral Video: दुनिया में हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है लेकिन इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है वह रिश्तों की एक अलग ही परिभाषा पेश करता है. यह मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. इस फैसले को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ इसे त्याग की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ इसे हैरान करने वाली घटना मान रहे हैं.
पति गया शहर, पत्नी को हो गया प्यार
बताया जा रहा है कि यह शादी साल 2017 में हुई थी. पति-पत्नी का जीवन सामान्य चल रहा था और उनके दो बच्चे भी थे. लेकिन जब पति काम के सिलसिले में शहर गया तो इस बीच पत्नी का गाँव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गया. जब पति को इसकी जानकारी मिली तो उसने न कोई लड़ाई-झगड़ा किया और न ही किसी तरह का हंगामा. बल्कि उसने जो किया वह अब चर्चा का विषय बन गया है.
संतकबीरनगर की घटना है जहाँ पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) March 26, 2025
पति के शहर जाने के बाद गाँव के ही किसी और लड़के से उसका सम्बन्ध हो गया। जिसके बाद पति ने बिना किसी शर्त के उन दोनों की शादी करवा दी।
पति ने पत्नी से “तुम जाओ, बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा” कहते हुए उसको… pic.twitter.com/Zh27qVRv9R
तुम जाओ, मैं बच्चों को संभाल लूंगा
पति ने बड़े ही शांत मन से यह फैसला लिया कि अगर उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है, तो उसे जबरदस्ती रोकने का कोई मतलब नहीं. इसलिए उसने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. शादी की पूरी रस्में निभाईं और कानूनी दस्तावेज भी तैयार करवाए. विदाई के वक्त पति ने पत्नी से सिर्फ इतना कहा—'तुम जाओ, बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा.'यह सुनकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
यह अनोखी शादी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कोई इसे 'सच्चा प्यार और बलिदान' कह रहा है तो कुछ इसे 'रिश्तों की नई परिभाषा' मान रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पूरे मामले को 'समाज के नियमों के खिलाफ' बता रहे हैं और पति के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.
क्या सही क्या गलत?
यह कहानी रिश्तों की एक अलग ही तस्वीर पेश करती है. जहां एक तरफ यह त्याग और समझदारी की मिसाल है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठाती है कि क्या शादी के बंधन को इतनी आसानी से तोड़ा जा सकता है? खैर, जो भी हो इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है.