Khali-Badshah Khan: द ग्रेट खली और पहलवान बादशाह खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों को वाघा बॉर्डर पर साथ देखा गया, जहां बादशाह खान ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. देशभक्ति से भरे इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, वहीं कुछ ने मजाक भी उड़ाया.
बादशाह खान ने वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों और वाघा बॉर्डर पर मौजूद जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. देश के जवानों को मेरा सलाम."
वीडियो में द ग्रेट खली सफेद शर्ट और नीले कोट में नजर आ रहे हैं. वहीं, बादशाह खान ने लाल कुर्ता और पजामा पहना हुआ है. उनके इस लुक को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने उन्हें "रेड बैलून" कहा तो किसी ने "लाल टमाटर" कहकर मजाक उड़ाया.
बादशाह खान का जन्म जम्मू-कश्मीर के रामबन क्षेत्र के एक गांव में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद सलीम बोहरू सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर हैं. बचपन से ही पहलवानी में रुचि रखने वाले बादशाह ने बताया कि उनके पिता ने इस जुनून को प्रोत्साहित किया.
बादशाह खान द ग्रेट खली को अपना गुरु मानते हैं. उन्होंने खली की अकादमी में कड़ी मेहनत और कई टेस्ट पास करने के बाद दाखिला लिया. खली की इस अकादमी में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 100 लड़के पहलवानी का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
6.2 फीट लंबे और 105 किलो वजन के बादशाह खान ने अब तक अपने 85% मैच जीते हैं. उनका कहना है कि उनका सपना डब्ल्यूडब्ल्यूई में लड़कर विश्व चैंपियन बनना है. भारत के शीर्ष पांच पहलवानों में शामिल होने के बाद अब वह दुनिया के नंबर एक पहलवान बनने की तैयारी कर रहे हैं. First Updated : Sunday, 24 November 2024