सड़क के गड्ढे से परेशान शख्स, खुद लिया जिम्मा, देख लोगों ने की सराहना

Viral Video: सोशल मीडिया के वायरल पोस्ट में देखा जा रहा है कि सड़क पर बने गड्ढों से ड्राइविंग के दौरान परेशानी होती है लेकिन ये परेशानी तब और बड़ी हो जाती है जब अधिकारी इसे ठीक करने में लापरवाही करने लगें. एक शख्स ने गड्ढों को ठीक कराने के लिए ऐसा कदम उठाया कि खुद कर्मचारी दौड़े-दौड़े पहुंच गए.

JBT Desk
JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स को जब सड़क पर बने गड्ढों से परेशानी हुई तो उसने प्रशासन की पोल खोलने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.

ये मामला ब्रिटेन का है जहां पर शख्स ने सड़क पर गड्ढे से परेशान हो गया जिसके बाद उसने कई बार अधिकारियों को इसकी सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद इस शख्स ने जो किया, अधिकारी खुद गड्ढे ठीक करने पहुंचने लगे. ये शख्स जिन गड्ढों के पास चला जाता, वो गड्ढे कुछ ही देर में या दिन में ठीक कर दिए जाते है.

देख अधिकारी दौड़े चले आए

हैरी स्मिथ-हैगेट नाम का ये शख्स उन जगहों पर जाकर पौधे लगा देता था जहां पर सड़क पर गड्ढे होते थे. इससे लोगों की नजर गड्ढों पर आसानी से पड़ जाती थी और धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होनी लगी. हैरी स्मिथ-हैगेट द्वारा लगाए गए पौधों से अधिकारियों की फजीहत होने लगी और वह खुद उस जगह जाकर सड़क ठीक कराने की कोशिश लगे, जहां गड्ढे बने हुए थे. 

40 गड्ढों में फूल के पौधे  लगाए

22 साल के हैरी मिट्टी से भरी एक बाल्टी और पौधे लेकर सड़क पर घूमते दिखाई देते हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले दो महीनों में लगभग 40 गड्ढों में फूल के पौधे लगाए हैं. इसके बाद अधिकतर गड्ढों को ठीक कर दिया गया. सोशल मीडिया पर लोगों के समर्थन से वो बेहद खुश हैं और वह सभी को धन्यवाद कह रहे हैं.

लोगों ने की तारीफ 

हैरी की स्थानीय लोग भी जमकर तारीफ कर रहे हैं, उनका कहना है कि मुझे लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. यही वजह है कि मुझे ये काम करने में और मजा आ रहा है. इससे भी अच्छी बात ये है कि प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए मेरा ये तरीका काम कर रहा है. इन सबको देखने के बाद ये शख्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. 

calender
22 September 2024, 10:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!