Viral Video: सोचिए, मेट्रो जैसी जगह जो सफर के लिए जानी जाती है, वहां ऐसी हरकतें होने लगें तो आम लोग क्या महसूस करेंगे? हाल ही में दिल्ली मेट्रो में नकाब पहने एक लड़की और लड़के का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. वीडियो में दोनों को अश्लील हरकतें करते देखा गया और यह वीडियो मेट्रो में बैठे एक अन्य यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय देने लगे. कुछ लोगों ने इसे "सार्वजनिक जगहों पर मर्यादा की सीमा लांघने" वाला बताया तो कुछ ने इसे "आज की युवा पीढ़ी की संस्कारहीनता" का नतीजा कहा. खासतौर पर लड़कियों के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कई लोगों ने कहा कि "लड़कियों ने अब लाज-शर्म भी बेच खाई है." वहीं लड़कों को "भंवरा" कहकर उन पर भी कटाक्ष किया गया.
ऐसी घटनाएं अब कोई नई बात नहीं रहीं. पहले भी दिल्ली मेट्रो में इस तरह की अश्लील हरकतों की खबरें आती रही हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर मेट्रो में यह अश्लीलता कब रुकेगी?
वीडियो पर जनता ने नाराजगी जताते हुए इसे "सार्वजनिक शालीनता" का उल्लंघन बताया. कुछ ने कहा कि ऐसे मामलों में भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अन्य लोग ऐसी हरकतों से बचें. दूसरी ओर, मेट्रो प्रशासन ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा कैमरों और मेट्रो गार्ड्स की जिम्मेदारी बढ़ाने की बात कही जा रही है.
यह घटना सिर्फ एक वीडियो तक सीमित नहीं है. यह समाज के लिए एक सवाल है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं. क्या सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादा का पालन नहीं किया जा सकता? और क्या युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराने की जरूरत है? दिल्ली मेट्रो जैसा माध्यम, जो लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए है, ऐसे विवादों में फंसता है तो यह सभी के लिए चिंता का विषय बन जाता है. सवाल सिर्फ मेट्रो प्रशासन का नहीं, बल्कि समाज की सोच और संस्कारों का भी है. First Updated : Monday, 16 December 2024