वायरल: मैं देवी शुक्र हूं; महिला ने पूरी तरह नग्न होकर एयरपोर्ट पर मचाई हलचल

सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं.कुछ दृश्य तो चौंकाने वाले हैं.ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो अब वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला एयरपोर्ट पर पूरी तरह से नग्न होकर पोज देकर हलचल मचा रही है.उसने वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों पर हमला किया और चिल्लाते हुए कहा, "मैं देवी वीनस हूं," उन पर पानी फेंका और उनका अपमान किया.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

अमेरिका: ऐसी घटनाओं की लगातार खबरें आती रहती हैं, जहां कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाते हैं, जिससे दूसरों को परेशानी होती है.ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना यहां घटी है, जहां एक महिला ने पूरी तरह नग्न होकर एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाकर हड़कंप मचा दिया .उसने नग्न अवस्था में "हां, मैं देवी वीनस हूं" चिल्लाकर तथा सभी पर पानी फेंककर अभद्र व्यवहार प्रदर्शित किया.इतना ही नहीं, उसे नियंत्रित करने आए सुरक्षाकर्मियों पर भी उसने हमला कर दिया और यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अमेरिका के टेक्सास स्थित डलास फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घटी, जहां एक महिला को नग्न कर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया.जी हां, उसने सुरक्षा गार्डों पर पेंसिल से वार करके तथा रेस्तरां के कर्मचारियों को काटते हुए "मैं देवी वीनस हूं" चिल्लाते हुए हलचल मचा दी थी.

14 मार्च को हुई थी ये घटना 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 14 मार्च को हुई, जब सामंथा पाल्मा नामक एक महिला ने दो हवाईअड्डे कर्मचारियों पर पेंसिल से वार किया और एक रेस्तरां मैनेजर को काट लिया.जब हवाई अड्डे के रेस्तरां के मैनेजर ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो महिला ने चिल्लाते कहा कि वह देवी वीनस है और उसने मैनेजर को काट लिया.इसके बाद उसने हवाई अड्डे पर एक मॉनिटर तोड़कर हंगामा खड़ा कर दिया.इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया.पुलिस पूछताछ के दौरान पाल्मा ने दावा किया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार थी और उसने उस दिन अपनी दवा नहीं ली थी.

इस शख्स ने शेयर किया यह वीडियो

कंवलजीत नामक के एक्स अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में चौंकाने वाला दृश्य देखा जा सकता है, जिसमें एक नग्न महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है कि वह देवी वीनस है और पानी फेंकते हुए सुरक्षा गार्डों पर हमला कर रही है.27 मार्च को साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 16,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर कई टिप्पणियां भी आई हैं.एक यूजर ने पूछा, "क्या यहां कोई महिला सुरक्षा गार्ड नहीं है?" एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "मानसिक बीमारी आजकल एक बड़ी समस्या बन गई है." एक अन्य यूजर ने कहा, "यह बहुत गंभीर मुद्दा है, अमेरिका में 25% महिलाएं ऐसा व्यवहार कर रही हैं जैसे वे मानसिक रूप से बीमार हैं.

calender
29 March 2025, 01:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो