Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने वालों को हैरान कर देता है. यह वीडियो एक महिला का है जो यमुना नदी में बह रहे खतरनाक गंदे झाग से अपने बाल धोने की कोशिश कर रही है. महिला को यह झाग शैंपू समझकर बाल धोने का ग़लत तरीका अपनाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, यह झाग शैंपू नहीं, बल्कि औद्योगिक प्रदूषण और गंदे अपशिष्ट के कारण उत्पन्न होने वाला बेहद खतरनाक रसायनिक झाग है.
यमुना नदी का बढ़ता प्रदूषण
दिल्ली की यमुना नदी, जो कभी जीवनदायिनी मानी जाती थी, अब प्रदूषण का शिकार हो चुकी है. पानी की गंदगी, सीवेज और औद्योगिक अपशिष्ट के कारण नदी का पानी बहुत ज्यादा प्रदूषित हो गया है. इस प्रदूषण के कारण यमुना में भारी मात्रा में सफेद झाग बन जाता है, जो देखने में शैंपू जैसा लगता है. पिछले कुछ महीनों में यमुना के इस प्रदूषण पर कई बार ध्यान दिलाया गया है और दिल्ली हाईकोर्ट ने भी नदी के किनारे किसी भी धार्मिक अनुष्ठान को करने से रोक दिया है, खासकर छठ पूजा के दौरान. कोर्ट ने नदी के प्रदूषण और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर खतरे का हवाला देते हुए इस प्रतिबंध को मंजूरी दी थी.
महिला को समझ में नहीं आया खतरा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला यमुना नदी में स्नान करते हुए गंदे झाग से अपने बाल धोती हुई दिखाई दे रही है. महिला को यह झाग शैंपू समझ में आया, जबकि यह वास्तव में हानिकारक रसायनों से भरा हुआ है. इन रसायनों के कारण महिला के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता था, लेकिन वह इस बात से अनजान थी. वीडियो में वह इस झाग को हाथ में लेकर अपनी गर्दन और सिर पर लगाती है.
यह झाग क्यों है खतरनाक?
यह सफेद झाग औद्योगिक अपशिष्ट, अनुपचारित सीवेज और रसायनों के कारण बनता है. इसे कभी भी त्वचा या बालों पर लगाने से संक्रमण, एलर्जी और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, नदी का पानी भी बहुत प्रदूषित है, जो जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकता है. यह झाग शैंपू जैसा दिखता है, लेकिन असल में यह शरीर के लिए बहुत हानिकारक है.
सोशल मीडिया पर बवाल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'thetrendingindian' नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कभी ये लोग यमुना के झाग से नहाते हैं, तो कभी यही पानी पीते हैं!' वहीं एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, 'यह तो अपने अरविंद को ही अपने अंदाज में रोस्ट कर रही है.' कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर फनी कमेंट्स भी किए हैं, जिसमें एक ने लिखा, 'आंटी ने तो आपदा को अवसर में बदल दिया.'
इस वीडियो से एक बात साफ है कि बिना जानकारी के किसी भी प्रदूषित जगह पर जाना या गंदगी से संपर्क करना खतरनाक हो सकता है. यह वीडियो यह भी बताता है कि प्रदूषण के कारण हमारे दैनिक जीवन में कितनी परेशानियां आ सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम जागरूक रहें और अपने स्वास्थ्य को खतरे में डालने से बचें. First Updated : Sunday, 10 November 2024