पौधा तोड़ना बच्चे को पड़ा भारी, दे डाली तालिबानी सजा, देखें Video

Viral Video: सोशल मीडिया के वायरल पोस्ट में देखा जा रहा है कि एक बच्चा बेहोश पड़ा हुआ है, इसके पीछे की वजह है कि उसने पौधा तोड़ दिया जिसके बाद महिला ने और उसके बच्चे ने एक बच्चे को तालिबानी सजा मिली. उसके हाथ और पैर जंजीर से बांधे कर बुरी तरह से पीटा गया. इस नाबालिग का जुर्म इतना था कि उसने एक पौधा तोड़ा था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video:  सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला ने 14 साल के लड़के को खंभे से बांधकर पिटाई की. इस महिला के साथ कुछ दूसरे बच्चे भी थे जो नाबालिग की पिटाई कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दिलखुश कुमार ने अपनी पड़ोसी सुमित्रा देवी का एक पौधा तोड़ लिया था. जिसके लिए महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर लड़के के पैरों को जंजीरों से बांध दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है . इसको देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है. 

जंजीरों से बांध की पिटाई

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बिहार के बेगुसराय में एक महिला और ने 14 साल के एक लड़के को खंभे से बांध दिया. लड़के के हाथ और पैर जंजीर से बांधकर बुरी तरह से पीटा. जानकारी के मुताबिक, इस लड़के ने सुमित्रा देवी नाम की महिला का एक पौधा तोड़ा था. इसी के गुस्से में आकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर बच्चे के पैरों को जंजीरों से बांधा, और उसे एक खंभे से बांधकर पूरे परिवार ने पीटा. 

पुलिस ने दर्ज की FIR

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपने पैरों में जंजीरों के साथ बेहोश पड़ा हुआ है और उसका परिवार रो रहा है, जबकि भीड़ चुपचाप देख रही है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के परिवार ने ही उसे जंजीरों से निकाला. हमले में लड़के को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है और सुमित्रा देवी और उनके बच्चों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
 

calender
24 September 2024, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो