Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों की क्यूट वीडियोज वायरल होती रहती हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के रामपुर के हादी अकादमी स्कूल का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें नर्सरी के बच्चे अपने पसंदीदा फूड्स के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और इसे देखकर आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा.
वीडियो की शुरुआत एक छोटी सी बच्ची से होती है, जो आत्मविश्वास के साथ कैमरे की ओर देखकर पूछती है, 'आपका फेवरेट फूड क्या है?' इसके बाद, उत्साही बच्चों की एक झड़ी लग जाती है, जिसमें हर बच्चा अपनी पसंदीदा डिश के बारे में बताता है. इस वीडियो में मोमो सबसे ज्यादा पसंद किए गए, जबकि बर्गर, जिसे एक बच्चा 'बल-दल' कहता है, ने भी सुर्खियां बटोरीं.
इसके अलावा, बिरयानी, फ्रेंच फ्राइज और आलू का पराठा जैसे फेवरेट फूड्स भी बच्चों की लिस्ट में शामिल हैं. बच्चों के रिएक्शन बेहद क्यूट और मजेदार हैं, जो दर्शकों को हंसा देने के साथ-साथ प्यार से भर देते हैं.
वीडियो की शूटिंग का स्थान
दरअसल यह वायरल वीडियो रामपुर के एक प्राइवेट स्कूल में शूट किया गया है. यहां बच्चों को लाइन में खड़ा करके टीचर उनसे बारी-बारी उनके फेवरेट फूड्स पूछते हैं. वीडियो में आलू के पराठे और मोमोज का दबदबा देखने को मिलता है, इसके बाद बर्गर और फ्रेंच फ्राइज की बारी आती है और अंत में बिरयानी का जिक्र होता है. इस तरह के क्यूट बच्चों के रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
बिरयानी वाला लड़का बना स्टार
हादी अकादमी के इस वीडियो को @hadiacademyrampur नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 16.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बिरयानी वाला लड़का पूरी महफिल ले गया,' जबकि एक और यूजर ने कहा, 'बच्चों का फेवरेट खाना मोमोज हैं, ये बेहद प्यारा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'बर्गर वाला लड़का बहुत क्यूट है.
यह वीडियो न केवल बच्चों की मासूमियत को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे छोटे बच्चे अपने पसंदीदा खाने के प्रति कितने उत्साहित होते हैं. ऐसे क्यूट और मजेदार वीडियो हमें याद दिलाते हैं कि जीवन में खुशी और सरलता कितनी महत्वपूर्ण है. अगर आप भी इस वीडियो को देखने का मन बना रहे हैं तो इसे जरूर देखिए और इन प्यारे बच्चों के फेवरेट फूड्स के बारे में जानिए. First Updated : Tuesday, 29 October 2024