शेर के बच्चों की मां बनी यह महिला! जमकर वायरल हो रहा वीडियो..

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला शेर के बच्चों के साथ सोती नजर आ रही है. वीडियो में शेर के चार बच्चे नजर आ रहे हैं, जो महिला के शरीर से लिपटे हुए हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

ट्रैडिंग न्यूज. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, शेर के चार बच्चों को उनकी नई मां मिल गई है. नई मां शेरनी तो नहीं है, लेकिन वह किसी शेरनी से कम नहीं है. क्योंकि शेर को देखने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है. दूसरी तरफ इस महिला के साथ शेर के चार बच्चे खेलते नजर आ रहे हैं. इससे जुड़ा वीडियो फ्रेया एस्पनॉल नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करने वाली महिला एक वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट है. वीडियो शेयर करने के साथ महिला ने इन शेर के बच्चों से जुड़ी एक कहानी भी साझा की है. 

जंगली जानवरों का रेस्क्यू करती हैं फ्रेया

फ्रेया जंगली जानवरों को रेस्क्यू करने का काम करती हैं. उन्होंने बताया कि इन शेर के बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए उन्हें बुलाया गया था. इन शेर के बच्चों की मां की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद शेर के इन बच्चों की हालत खराब हो चुकी थी. शेर के इन बच्चों को सर्कस में करतब दिखाने के लिए पाला जा रहा था, जिनका फ्रेया ने रेस्क्यू किया. फ्रेया ने बताया कि कुछ महीनों से शेर के ये बच्चे उनके साथ ही सोते हैं. शेर के ये बच्चे उनके गर्भ से तो नहीं पैदा हुए, लेकिन अपने बच्चे जैसे हैं. उन्होंने बताया कि शेर के सभी बच्चे उनके साथ खूब मस्ती करते हैं. उम्मीद है कि इन बच्चों को एक दिन उनके घर अफ्रीका भेज दिया जाएगा. 

वायरल वीडियो में महिला से चिपके दिखे शेर के बच्चे
वायरल वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से महिला शेर के बच्चों से घिरी है. ये सभी महिला के शरीर से चिपके हैं और खेल रहे हैं. कोई ऊपर चढ़ रहा है तो कोई फ्रेया को चाटते नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद इसे 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 

calender
11 November 2024, 07:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो