'3D पेंटिंग नहीं पुणे की सड़क और म्युनिसिपल का ट्रक है', देखें कैसे गिरा?

Viral Video: पुणे के लक्ष्मी रोड पर सिटी पोस्ट के परिसर में सड़क धंसने की घटना सामने आई है. सड़क धंसने से पुणे महानगरपालिका की एक जेटिंग मशीन की गाड़ी और दो दोपहिया वाहन जल निकासी गड्ढे में जा गिरे. जिसको देखते ही वहां खड़े लोग सब हैरान रह गए. जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक  महाराष्ट्र  के पुणे शहर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बीच सड़क में इतना बड़ा गड्ढा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने भू समाधि ले ली.

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक पुणे नगर निगम का था और नाले की सफाई के लिए आया था. ये घटना घनी आबादी वाले बुधवार पेठ इलाके में शाम करीब 4 बजे हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि जेटिंग मशीन ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया। उन्होंने बताया कि इलाके में पुणे मेट्रो का भूमिगत काम चल रहा है, लेकिन सिंकहोल के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। वीडियो में ट्रक को पीछे की तरफ से गड्ढे में फिसलते हुए दिखाया गया है, क्योंकि इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक से बनी सतह धंस गई थी। ट्रक को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.

लोगों में बढ़ी चिंता

स्थानीय निवासियों ने इस घटना को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि प्रशासन को नियमित रूप से इनफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण करना चाहिए और किसी भी संभावित खतरे को पहले ही पहचान कर उसे ठीक करना चाहिए.

calender
21 September 2024, 07:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो