Viral Video: बाप रे बाप,ट्रेन में सांप! जनरल बोगी में कोबरा लेकर घूम रहा था सपेरा, लोगों ने कहा क्या ये लीगल है

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन भारतीय रेलवे का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जब एक शख्स जनरल बोगी में सफर कर रहा होता है उसी बीच एक सपेरा खतरनाक कोबरा लिए डिब्बे में घुसा चला आता है. इसके बाद वो वहां मौजूद यात्रियों से पैसे मांगने लगता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर कई मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ट्रेन में सांप ले जाने पर सवाल उठा रहे हैं.

calender

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर भारतीय रेलवे से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने हर किसी को चौंका दिया है. एक ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर के दौरान एक सपेरा खतरनाक कोबरा लेकर अंदर घुसता है और यात्रियों से पैसे मांगने लगता है. इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरानी और डर के साथ मजेदार रिएक्शन्स भी दे रहे हैं.

उत्तर भारत की एक ट्रेन के जनरल डिब्बे में हुई इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना का वीडियो केरल के एक ट्रेवल इंफ्लूएंसर असविन ने बनाया और अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की.

कोबरा लेकर आया सपेरा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जनरल डिब्बे में एक सपेरा कोबरा लेकर अंदर आता है और यात्रियों को डराकर उनसे पैसे मांगने लगता है. कोबरा, जिसे सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है, को देख यात्रियों में दहशत फैल जाती है.

इंफ्लूएंसर ने शेयर किया अनुभव

असविन ने वीडियो में बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहा था, तभी सपेरा कोबरा लेकर उनके पास पहुंचा. असविन ने कहा, "मुझे जनरल डिब्बे में यात्रा के डरावने अनुभवों के बारे में सुना था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझ पर कोई कोबरा फेंक देगा."

निकाल दिए गए थे जहरीले दांत

असविन ने करीब से देखा तो पाया कि कोबरा के जहरीले दांत निकाल दिए गए थे. सपेरा इसे सिर्फ यात्रियों को डराने के लिए इस्तेमाल कर रहा था. पहले तो असविन को लगा कि सपेरा किसी सांपों की देखभाल करने वाली कम्युनिटी से जुड़ा होगा, लेकिन बाद में पता चला कि यह स्थानीय लोग थे, जिन्हें पकड़े जाने या पुलिस कार्रवाई का कोई डर नहीं था.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स

वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने रेलवे से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, "जनरल और स्लीपर डिब्बों में अक्सर ऐसे जोखिम होते हैं, लेकिन 3 एसी कोच अभी तक इससे बचे हुए हैं." वहीं, एक अन्य ने सवाल किया, "क्या यह लीगल है?" कुछ ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. First Updated : Tuesday, 19 November 2024