'ताकि जीता रहे अपना हिंदुस्तान' – पाकिस्तानी आर्मी ने गाया भारत की शान में देशभक्ति गाना? सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे!- Video
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान आर्मी की वर्दी पहने दो लोग मशहूर देशभक्ति गाना 'ताकि जीता रहे अपना हिंदुस्तान' गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए और बहस छिड़ गई कि आखिर पाकिस्तान के सैनिक भारत की तारीफ कैसे कर सकते हैं? क्या वाकई यह पाकिस्तानी आर्मी के जवान हैं या फिर इसके पीछे कोई और सच्चाई है? जानिए इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी!

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. वीडियो में पाकिस्तान आर्मी की वर्दी पहने दो जवान बैठकर भारत की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और मशहूर देशभक्ति गीत 'ताकि जीता रहे अपना हिंदुस्तान' गा रहे हैं. वीडियो देखकर कुछ लोग खुश हो रहे हैं तो कुछ चौंक गए कि आखिर पाकिस्तान आर्मी का कोई जवान भारत की तारीफ कैसे कर सकता है? इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है.
क्या वाकई पाकिस्तान आर्मी ने गाया भारत का गुणगान?
वीडियो में नजर आ रहे दोनों जवानों की वर्दी पाकिस्तान आर्मी की लग रही है लेकिन क्या ये वाकई पाकिस्तानी सैनिक हैं? जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो हकीकत कुछ और ही निकली. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mr.abhii.shek नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. यह दोनों युवक असल में भारतीय हैं और सिर्फ मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान आर्मी की वर्दी पहनकर रील बना रहे थे. यानी कि यह दावा गलत है कि पाकिस्तान आर्मी के जवानों ने भारत की तारीफ की है.
यूजर्स ने लिए पाकिस्तान के मजे
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'पूरा पाकिस्तान डरा हुआ है!' वहीं, दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, "मुझे लगा गाने के आखिर में पाकिस्तान जिंदाबाद बोलेंगे!" तो किसी ने लिखा, "शाहबाज शरीफ इन्हें राइफल लेकर खोज रहा होगा!" इस वीडियो ने लोगों को जमकर हंसने का मौका दिया.
क्या सीख मिली इस वीडियो से?
यह वीडियो एक मजाक के तौर पर बनाया गया था लेकिन इससे यह भी साफ होता है कि इंटरनेट पर हर वायरल चीज़ पर तुरंत यकीन नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया पर अक्सर एडिटेड और फेक वीडियो शेयर किए जाते हैं जो देखने में असली लगते हैं. इसलिए, किसी भी वायरल वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लेनी चाहिए.