Video: सड़क किनारे स्कूटी में लगी आग, बाप-बेटे की जान बची – देखिए क्या हुआ!

सोचिए, आप सड़क किनारे खड़ी अपनी स्कूटी पर बैठे हों और अचानक उसमें आग लग जाए! ऐसा ही कुछ हुआ एक बाप-बेटे के साथ जब उनकी स्कूटी में आग लग गई. लेकिन गनीमत रही कि बाप ने जल्दी से अपने बेटे को बाहर निकाला और दोनों की जान बच गई. इसके बाद पास खड़े लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया. जानिए पूरी घटना के बारे में और कैसे मदद करने वालों ने बड़ा हादसा टाल दिया!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: आजकल स्कूटी में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, और ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना हाल ही में केरल के पलक्कड़ में घटी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबकी धड़कनें बढ़ा दी हैं. यह वीडियो किसी को भी दहशत में डाल सकता है. इसमें एक बाप-बेटा सड़क किनारे खड़ी अपनी स्कूटी पर बैठे थे और अचानक स्कूटी से आग की लपटें उठने लगीं.

आग लगने के बाद क्या हुआ?

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक शख्स सड़क के किनारे अपनी स्कूटी पर खड़ा है और फोन पर बात कर रहा है. उसके साथ उसका 6 साल का बेटा भी बैठा है. अचानक से, स्कूटी के नीचे से आग की लपटें उठने लगती हैं. जैसे ही उस शख्स का ध्यान आग की ओर जाता है, उसकी आंखों में डर साफ दिखाई देता है. उसने बिना देर किए, फौरन अपने बेटे को स्कूटी से दूर किया और खुद भी उसे छोड़ दिया. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को समझने का मौका ही नहीं मिला. इस दौरान, वह शख्स अपनी बैग को भी आग से बचाता हुआ दिखाई देता है.

आग पर काबू पाने के लिए लोग आए मदद को

जैसे ही बाप-बेटे ने अपनी जान बचाने के लिए स्कूटी से दूरी बनाई, वहां खड़े कुछ लोग मदद के लिए दौड़े. उन्होंने बाल्टियों और जार में पानी लेकर आग पर काबू पाया. उनकी तत्परता और साहस से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

सोशल मीडिया पर बारी-बारी से प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और यूजर्स ने वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. जहां एक ओर लोग बाप-बेटे की मदद करने वाले लोगों की सराहना कर रहे थे, वहीं कुछ यूजर्स यह भी सवाल कर रहे थे कि क्या यह इलेक्ट्रिक स्कूटर था. एक यूजर ने लिखा, "देश में यह तो EV नहीं है, तो कृपया ईवी को बदनाम करना बंद करो!" वहीं एक अन्य यूजर ने यह भी कहा, "शिक्षित राज्य के शिक्षित लोग."

कुछ महत्वपूर्ण बातें

यह घटना हमारे लिए एक कड़ा संदेश है कि स्कूटी और अन्य वाहनों में आग लगने का खतरा हो सकता है, और हमें इसके लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए. साथ ही अगर कोई हादसा हो तो उस समय दिमाग से काम लेना और मदद के लिए दूसरों को बुलाना बेहद जरूरी होता है. इस हादसे से यह भी साफ होता है कि अगर आसपास के लोग सही समय पर मदद करें, तो बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाला जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस घटना को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं दूसरों को यह भी समझने का मौका मिल रहा है कि हादसे से कैसे बचा जा सकता है.

calender
29 March 2025, 10:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो