Viral Video: मवेशियों से भरे ट्रक चालक ने सड़क पर फेंके पैसे, पुलिस वाले ने उठाए
ट्रक पास कराने के लिए पुलिस वालों को घुस देने के वीडियो आए दिन सोशल मीडीया पर वायरल होते रहते हैं। ताजा वीडियो मेरठ का है जहां मवेशियों से भरा एक ट्रक चालक ट्रक को पास कराने के लिए एक सिपाही को रुपए देता हुआ नजर आ रहा है।
Viral Video: ट्रक पास कराने के लिए पुलिस वालों को घुस देने के वीडियो आए दिन सोशल मीडीया पर वायरल होते रहते हैं। ताजा वीडियो मेरठ का है जहां मवेशियों से भरा एक ट्रक चालक ट्रक को पास कराने के लिए एक सिपाही को रुपए देता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो ट्रक मवेशियों से भरा है जो कटान के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो सबसे पहले पुलिस वाला ट्रक को आगे जाने का इशारा करता है ओर चलती ट्रक से नोटों का बंडल बनाकर फेंक दिया जाता है जिसे सिपाही जाकर उठा लेता है।
#WATCH यूपी पुलिस के सिपाही का वीडियो वायरल, ट्रक से फेंके गए पैसों को उठाता कैमरे में कैद हुआ सिपाही, अवैध वसूली का मामला, मेरठ के थाना सरधना की नानू गंग नगर के पास का बताया जा मामला @meerutpolice @Uppolice @CMOfficeUP #MeerutNews pic.twitter.com/pW1TsscAfV
— Srivastava Varun (Journalist) (@varunksrivastav) June 5, 2023
होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस के आला अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच के निर्देश दिए हैं और कहा है की इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि अगर आरोपों की पुष्टि होती है तो सिपाही को बख्शा नहीं जाएगा ओर साथ ही साथ कटान करने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी।
सरधना क्षेत्र में लगातार हो रही कटान
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरधना क्षेत्र में अवैध रूप से कटान का ये सिलसिला लगातार चल रहा है। उनके अनुसार इसमें विपक्ष के नेताओं का भी हाथ है। हिंदू संगठनों ने अल्टिमेटम दिया है की अगर आला अधिकारियों ने इस कटान को नहीं रोका तो वे जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे।