Viral Video: दुल्हन की हरकत देख हैरान नजर आया दूल्हा, स्टेज पर ही हुआ धमाल

Viral Video: आज कल शादियों का सीजन चल रहा है. सोशल मीडिया पर एक दूल्हे- दुल्हन का वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन अपने पति को ओर इशारा करके मेरे साइया सुपरस्टार गाने पर डांस कर रही.डांस देखकर पास बैठा दूल्हा भी हो जाता है हैरान

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. आएं दिन शादी में कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है या यूं कहें तो सब सोशल मीडिया के माध्यम से हर जगह ट्रेड होना चाहते है. शादी का पल हर दूल्हा - दुल्हन के लिए खास होता है. इस मौके पर दूल्हा- दुल्हन कुछ खास और नया करने की कोशिश करते है. जो वायरल हो जाए और उनके लिए एक यादगर बन जाए.

ऐसा ही हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन ने ऐसी हकरत कर दी कि उसके पास बैठ उसका दूल्हा भी हैरान हो गया है. इन दिनों शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस अक्सर वायरल हो जाता हैं। लेकिन जब दोनों मै से एक डांस करे, और दूसरा चुपचाप बैठा रहे, तो सीन थोड़ा उल्टा और अजीब हो जाता है.

इस वायरल वीडियो में दूल्हन अपने होने वाले पति के लिए स्टेज पर अचानक उठकर डांस करने लगती है. जिसमें गाने का नाम होता है मेरे साइय़ा सुपरस्टार और डांस करते समय अपने होने वाले दूल्हे की ओर इशारा करती हैं. उसका डांस देखकर आसपास के लोग हैरान हो जाते है. वीडियो देख के ऐसा लग रहा है दूल्हन की इस हरकत से दूल्हा ज्यादा इंट्रेस्टेड नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि वो इस वीडियो से परेशान और हैरान है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते है. इस वीडियो को विपिन राजपूत नाम से इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट किया गया है। जिसमें दूल्हन स्टेज कर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो में दूल्हन का डांस इतना जबरदस्त लग रहा है कि काफी लोग इसकी तारीफ कर रहे है और काफी व्यूज भी इसके आए है. हालांकि वीडियो देख कर ऐसा दूल्हे के एक्सप्रेशन को बताया जा रहा है कि दूल्हा इस डांस से खुश न है.

 

यह सीन को देखकर आसपास के लोग मुस्कुरा रहे है. वीडियो में पर कई लोगों ने कमेंट किया है. इस वीडियो में एक यूजर ने लिखा उसे कोई फर्क न पड़ रहा है कि आस पास कौन है. वो अपने धुन में मस्त है. तो वहीं एक युजर्स ने लिखा की पीछे खड़े आशीर्वाद वाले चाचा पैसे उड़ा रहे है. 

calender
28 June 2023, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो