score Card

"इज्जत कमाई का दूसरा मौका भी गवा दिया!" – फिर हार गया खरगोश, कछुए ने मारी बाज़ी!

बचपन में सुनी हुई कछुए और खरगोश की कहानी याद है? वही रेस, वही खिलाड़ी, लेकिन इस बार ट्विस्ट कुछ नया था! खरगोश तेजी से दौड़ा, लेकिन फिर वही गलती दोहरा दी... और कछुआ? वो फिर से जीत गया! आखिर क्या हुआ ऐसा? जानिए इस मजेदार वायरल वीडियो की पूरी कहानी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: हम सभी ने बचपन में वह मशहूर कहानी सुनी थी, जिसमें तेज़ दौड़ने वाला खरगोश अपनी ही गलती से कछुए से हार जाता है. अब उसी कहानी की याद दिलाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लेकिन इस बार कहानी में एक अलग मोड़ है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं.

खरगोश फिर से चूक गया

इस वायरल वीडियो में शुरुआत में खरगोश तेज़ी से दौड़ता है और कछुआ पीछे रह जाता है. लेकिन कुछ सेकंड बाद, खरगोश बार-बार रुकने लगता है. हालांकि, इस बार वह सोता नहीं, बल्कि बस बिना किसी वजह के अपनी दौड़ को रोकता है. दूसरी ओर, कछुआ धीमी गति से ही सही लेकिन लगातार अपने रास्ते पर चलता रहता है. देखते ही देखते, वह जीत की रेखा तक पहुंच जाता है और दौड़ फिर से कछुए के नाम हो जाती है.

लोगों ने वीडियो पर दी मज़ेदार प्रतिक्रिया

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘स्कूल मेमोरीज़’ पर पोस्ट किया गया, जहां लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं. कैप्शन में लिखा गया, "इज्जत कमाई का दूसरा मौका भी गवा दिया" और इसके साथ एक हरे रंग का इमोजी भी जोड़ा गया. यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि खरगोश को मिला दूसरा मौका भी बेकार चला गया और कहानी फिर से सही साबित हो गई.

खरगोश की हार से निकला नया सबक

पुरानी कहानी हमें यह सिखाती थी कि मेहनत और धैर्य से हर बड़ी जीत हासिल की जा सकती है. लेकिन इस नए वीडियो ने दिखाया कि अगर कोई अपनी गलतियों से सीख नहीं लेता, तो उसे बार-बार हार का सामना करना पड़ सकता है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और कई यूजर्स ने इसे अपने बचपन की यादों से जोड़कर शेयर किया है. अगर आपने यह मज़ेदार वीडियो नहीं देखा, तो अब ज़रूर देखिए!

calender
08 March 2025, 11:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag