Video: बैंकॉक में जब डोल रही थी धरती..., तभी महिला ने दिया बच्चे को जन्म
यह घटना उस समय घटी जब महिला एक सर्जिकल प्रक्रिया के लिए अस्पताल में आई थी. ऑपरेशन के बीच अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए, जिससे सर्जिकल टीम को तुरंत अस्पताल से बाहर जाने का निर्णय लेना पड़ा. अस्पताल के प्रवक्ता पुलिस कर्नल सिरिकुल श्रीसंगा के अनुसार, मेडिकल टीम ने मरीज को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के बाद खुले में डिलीवरी करवाई.

Bangkok earthquake: शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आए, जिनके झटके थाईलैंड के कई हिस्सों में महसूस किए गए. यह घटना स्थानीय समय के अनुसार दोपहर लगभग 12:50 बजे हुई. भूकंप के कारण कई इमारतें हिलने लगीं और लोगों में दहशत फैल गई. इस दौरान बैंकॉक के पुलिस जनरल अस्पताल के बाहर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया और यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.
महिला को स्ट्रेचर पर लेटते हुए देखा गया और अस्पताल के कर्मचारियों ने खुले में उसकी डिलीवरी में मदद की. फुटेज में अन्य मरीजों को भी आंगन में स्ट्रेचर पर रखा हुआ दिखाया गया, जहां उनका इलाज जारी था.
Footage during the earthquake in #Bangkok a baby was born in the park 😭 Waht a story to tell ‘’ I was born during the earthquake ‘’ #แผ่นดินไหว #earthquake #myanmarearthquake #bangkokearthquake #ตึกถล่ม pic.twitter.com/7E0FdzfPEf
— Miia 🩵 (@i30199) March 28, 2025
पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल जीरामरित ने बताया कि महिला सर्जरी के दौरान ऑपरेशन में थी, और भूकंप के झटके आने से सर्जिकल टीम ने उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने का निर्णय लिया. आंतों के हर्निया और बाहरी हवा के संपर्क से बचाने के लिए महिला का पेट ऑपरेशन के बाहर बंद किया गया. यह प्रक्रिया केवल 10 मिनट में पूरी की गई और महिला और बच्चे की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.
भूकंप के दौरान मरीजों का खुले में हुआ उपचार
भूकंप के बाद हुई जांच में यह सामने आया कि अस्पताल के पास भूकंप से निपटने के लिए कोई विशेष योजना नहीं थी, लेकिन अग्नि निकासी योजना 3 के तहत मरीज की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई. म्यांमार और बैंकॉक में आए इस भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिसमें म्यांमार में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 2000 से अधिक लोग घायल हो गए. थाईलैंड में भी कम से कम 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली. भूकंप का केंद्र म्यांमार की राजधानी नेपिटॉ से करीब 250 किलोमीटर दूर सैगाइंग शहर के पास था, जो जमीन के करीब 10 किलोमीटर नीचे था.