आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट,विमान से कैद खौफनाक नजारा, वीडियो वायरल

आइसलैंड का रेयकजनेस प्रायद्वीप हाल ही में एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. ज्वालामुखी विस्फोट का दृश्य एक विमान से कैद किया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि अब तक इसे 64 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.  

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर एक रोमांचक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लगभग आठ शताब्दियों के बाद आइसलैंड में एक विशाल ज्वालामुखी लाल धुएं की मोटी रेखा बनाता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें दक्षिण-पश्चिमी आइसलैंड में रेक्जनेस प्रायद्वीप पर जलते ज्वालामुखी के आश्चर्यजनक नाजारा देखने को मिल रहा है.

यह अद्भुत नजारा मार्बल की फिल्म के किसी सीन की तरह लग रहा है.  एक यात्री ने विमान की खिड़की से इस दृश्य को कैमरे में कैद किया. इस अद्भुत नजारा ने इंटरनेट दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और उन्हें इस प्राकृतिक घटना को ऐसे कोण से देखने के लिए प्रेरित किया, जिसे लोग शायद ही कभी देख पाते हैं.

ज्वालामुखी विस्फोटों का अद्भूत नाजारा

ज्वालामुखी विस्फोटों का यह नजारा लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। ऐसे ज्वालामुखियों के आसपास पर्यटन में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लाल-पीले लावा और आग की लपटों का दृश्य भले ही खतरनाक हो, लेकिन इसकी सुंदरता लोगों को आकर्षित कर रही है. यह वीडियो न केवल आइसलैंड के प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि प्रकृति कितनी अद्भुत और अप्रत्याशित हो सकती है.

विमान से कैद किया गया अद्भुत नजारा

21 नवंबर को, 22 वर्षीय पर्यटक कायले पैटर ने अपनी हवाई यात्रा के दौरान इस ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो बनाया था. आइसलैंड की खूबसूरत यात्रा के दौरान पैटर ने अपनी सीट की खिड़की से इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लावा और आग की लपटें आसमान से बेहद आकर्षक लग रही है.

पैटर ने इस अद्भुत नजारे को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, "मेरा जीवन अपने चरम पर है. इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता. कल रात मैंने आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट देखा." इसके अलावा बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में पैटर ने बताया कि यह अनुभव उनकी आइसलैंड यात्रा का सबसे रोमांचक पल था.

800 सालों तक निष्क्रिय था ये ज्वालामुखी

बता दें कि आइसलैंड के रेयकजनेस प्रायद्वीप का यह ज्वालामुखी लगभग 800 सालो तक निष्क्रिय था. 2021 में यह फिर सक्रिय हो गया, और तब से अब तक सात बार विस्फोट कर चुका है. हाल ही में, 20 नवंबर को, इस क्षेत्र में ज्वालामुखी विस्फोट दर्ज किया गया. यह विस्फोट रात 11:14 बजे हुआ जिसके बाद करीब 3 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में लावा फैल गया.

विशेषज्ञों ने दी जानकारी

आइसलैंडिक मौसम कार्यालय ने पुष्टि की कि यह विस्फोट टेक्टोनिक प्लेटों में हालिया हलचल का परिणाम था. भूविज्ञान के प्रोफेसर थॉमस अल्जियो ने बताया कि आइसलैंड में लगातार सक्रिय टेक्टोनिक प्लेटों की वजह से मैग्मा सतह पर आ रहा है. हालांकि, इस विस्फोट से कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन लावा धीरे-धीरे फैलता रहेगा.  

calender
26 November 2024, 02:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो