समुद्र के अंदर शादी, सऊदी के कपल ने मारी प्यार वाली डुबकी, पानी के अंदर हुई फोटोशूट
Viral News: हर कोई चाहता है कि उसकी शादी यादगार हो. सऊदी अरब के एक कपल ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए बीच समंदर में छलांग लगा दी. दोनों ने पानी के अंदर रहते हुई शादी की कसमें खाईं. सोशल मीडिया पर इस शादी के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Viral News: सऊदी अरब के एक कपल ने शादी के नए ट्रेंड को अपनाते हुए समुद्र के नीचे शादी रचाई और इस अनोखे पल को खास बना दिया. हसन अबू अल-ओला और यासमीन दफ्तरदार ने जेद्दा के पास लाल सागर की गहराइयों में एक यादगार शादी की. इस शादी में गोताखोरों की एक टीम ने न केवल मदद की बल्कि इसे अद्वितीय और सुरक्षित भी बनाया.
समुद्र के नीचे हुई यह शादी सऊदी में पहली बार हुई है. यह आयोजन सऊदी डाइवर्स की टीम ने किया, जिसका नेतृत्व कैप्टन फैसल फ्लेम्बन ने किया. इस शादी ने न केवल कपल के डाइविंग के शौक को दर्शाया, बल्कि समुद्री जीवन और डाइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक जरिया भी बनी.
डाइविंग का शौकीन है ये कपल
हसन और यासमीन डाइविंग के शौकीन हैं. उन्होंने अपनी शादी को खास बनाने के लिए पानी के नीचे शादी करने का फैसला लिया. दूल्हे हसन ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए अद्भुत था. शादी के दिन, कैप्टन फैसल और उनकी टीम ने शादी को समुद्र के नीचे आयोजित करने की योजना बनाई थी. सब कुछ इतनी स्मूथली हुआ कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल बन गया.
शादी की अनोखी तैयारी
शादी के दौरान, गोताखोरों की टीम ने कपल को सुरक्षा मुहैया कराई और पूरे इवेंट को फिल्माया. लाल सागर के खूबसूरत समुद्री जीवन के बीच यह आयोजन बेहद खास रहा. टीम ने पानी के नीचे शानदार माहौल तैयार किया, जहां शादी समारोह को संपन्न किया गया.
वायरल हुआ शादी का वीडियो
हसन और यासमीन की इस अनोखी शादी के फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. यह शादी सऊदी के इतिहास में पहली ऐसी शादी बनी है, जो समुद्र के नीचे हुई हो. यह दुनियाभर के डाइवर्स और नॉन-डाइवर्स को सऊदी के समुद्री जीवन के प्रति आकर्षित कर रही है.
डाइविंग को बढ़ावा देने का प्रयास
इस अनोखी शादी के पीछे कपल का उद्देश्य सऊदी में मरीन लाइफ और डाइविंग को बढ़ावा देना था. हसन ने कहा कि वह सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन से प्रेरित हैं और उसी दिशा में काम कर रहे हैं. इस शादी के जरिए उन्होंने न केवल अपने प्यार को खास बनाया, बल्कि डाइविंग बिजनेस और मरीन लाइफ के प्रति लोगों की रुचि भी बढ़ाई.