गांधी और अंबेडकर के बारे में ये क्या बोल गईं जान्हवी, पत्रकार भी हैरान, देखिए वायरल VIDEO

Lok Sabha Election 2024: एक नए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने कहा कि वह महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर के बीच बहस देखना चाहती हैं.

calender

Lok Sabha Election 2024: जान्हवी कपूर ने लोकसभा चुनाव से पहले एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद से वो चर्चा का विषय बन गईं हैं. एक इंटरव्यू में जब इतिहास में उनकी रुचि के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जातिवाद और महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर के बीच वैचारिक बहस पर खुलकर बात की. उनके राजनीति के बारे में विचारों को लेकर लोग अब चर्चा करने लगे हैं. 

क्या कहा था जान्हवी ने?

देश में चुनावी माहौल है तो हर तरफ लोगों की जबान पर जब चुनाव से जुड़े ही सवाल हैं. हाल ही में जान्हवी कपूर ने इंटरव्यू दिया जहां पर उनसे भी चुनाव से जुड़ा सवाल पूछा गया. उन्होंने बताया कि उनकी इतिहास में गहरी रुचि है, तो इसपर उनसे पूछा गया कि इतिहास का वो कौन सा समय है जहां पर आज जाना चाहेंगी? स पर जान्हवी ने कहा कि वह ईमानदारी से सवाल का जवाब देंगी, लेकिन उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि वे इस बारे में उनसे पूछताछ न करें क्योंकि हो सकता है कि उनके विचार दर्शकों को पसंद न आएं. 

इसके बाद जान्हवी ने कहा कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान के संस्थापक बीआर अंबेडकर को जातिवाद पर अपने विचारों पर बहस करते देखना चाहती हैं. ये सुनकर पत्रकार हैरान हो गए और फिर उनसे सवाल कर डाला. इसपर जान्हवी ने कहा कि ''ये बात सबको पता है कि अंबेडकर शुरू से ही बहुत स्पष्ट और सख्त थे कि उनका रुख क्या, लेकिन मुझे लगता है कि जैसे-जैसे गांधी (जातिवाद) के संपर्क में आते गए, उनका दृष्टिकोण विकसित होता गया.  उन्होंने कहा कि ये जो जातिवाद का मामला है हमारे समाज में, एक तीसरे व्यक्ति से जानकारी लेना और उसे जीना, उसमें बहुत फर्क है, बहुत अंतर है.''

जब जान्हवी से आगे पूछा कि क्या उनके स्कूल में जाति के बारे में कोई बातचीत हुई थी, तो उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि दरअसल, मेरे घर में कभी जाति को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.''

सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे दिया रिएक्शन 

जान्हवी जैसी जेनरेशन की अदाकारा को इतने खुलेपन के साथ एक गहन राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा करते देख इंटरनेट पर ये वायरल हो गया. एक एक्स यूजर ने जान्हवी के विचारों की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि ''मुख्यधारा के बॉलीवुड हीरोईन को इस पर बात करते देख कर अच्छा लगा. जब एक दूसरे यूजर ने बताया कि स्वरा भास्कर अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर भी बोलती हैं, तो उन्होंने स्पष्ट किया, ''कोई तुलना ही नहीं है, स्वरा लंबे समय से देश में एक मजबूत राजनीतिक आवाज रही हैं, पूरे बॉलीवुड में किसी और से भी ज्यादा वो एक्टिव हैं.''

First Updated : Saturday, 25 May 2024
Topics :