'क्या पूछा था?', रोहित शर्मा के स्टाइल में नीरज चोपड़ा का भूलने वाला मोमेंट! वीडियो वायरल
मेडल जीतने के बाद नीरज ने कहा कि कभी-कभी किसी खिलाड़ी का दिन होता है, और आज अरशद का दिन था. इसके बाद नीरज का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल भूलकर हंसते नजर आते हैं. इस मजेदार वीडियो को यूजर्स ने रोहित शर्मा की भूलने वाली आदतों से जोड़ते हुए मजाकिया अंदाज में शेयर किया है.
Neeraj Chopra Video Viral: पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंकते हुए नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया, जबकि नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर रहा. यह नीरज चोपड़ा का ओलंपिक खेलों में दूसरा मेडल है. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.
मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, 'कभी - कभी किसी खिलाड़ी का दिन होता है, और आज अरशद का दिन था. खिलाड़ी का शरीर उस दिन अलग ही होता है, हर चीज़ परफेक्ट होती है, जैसे आज अरशद के साथ था. टोक्यो, बुडापेस्ट, और एशियन गेम्स में मेरा दिन था, लेकिन आज अरशद का दिन था.'
इसके बाद नीरज चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नीरज चोपड़ा कहते हैं, 'बहुत अच्छा था, सबको बधाई हो' पेरिस में एक प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने नीरज से पूछा कि जो उन्होंने भारत के बारे में कहा, उसे क्या वे अंग्रेजी में भी बता सकते हैं? नीरज 'ओके' कहते हुए जवाब देने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन फिर हंसते हुए इधर-उधर देखते हैं और कहते हैं, 'क्या पूछा था आपने?'
Neeraj Chopra ❌ Rohit Sharma ✅ pic.twitter.com/lhER9mlgVe
— Professor Sahab (@ProfesorSahab) August 9, 2024
इस पर उनके बगल में बैठे अरशद नदीम भी हंसने लगते हैं. इस मजेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में शेयर कर रहे हैं और इसे रोहित शर्मा की भूलने वाली हरकतों से जोड़ रहे हैं.