विमान में ऐसा क्या हुआ जो क्रू को होने लगी उल्टियां? मोड़नी पड़ गई फ्लाइट
Crew Is Vomiting: अमेरिका की एक फ्लाइट में एक अजीबो- गरीब घटना के चलते उसे अपना रास्ता बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. दरअसल फ्लाइट में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद फ्लाइट में बदबू आने लगी थी जिस वजह से उसमें मौजूद सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही विमान के क्रू को भी उल्टियां होने लगी. इसके बाद विमान को मोड़ना पड़ा.
Crew Is Vomiting: यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट से एक हैरान कर देने वाला वाक्या घटा जिससे क्रू को विमान का रास्ता बदलने पर मजबूर होना पड़ा. दरअसल, इस फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते ये कदम उठाया गया. यात्री की तबीयत खराब होने की वजह से फ्लाइट में तेज बदबू आने लगी और विमान में सवार सभी यात्री हंगामा करने लगे. ऐसे में क्रू मेंबर्स को उल्टियां तक होने लगीं. हालात बिगड़ते देख फ्लाइट को वाशिंगटन डीसी की ओर मोड़ दिया गया. इसके बाद विमान की साफ-सफाई की गई.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने एयरलाइन के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि ह्यूस्टन जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डे से बोस्टन के लिए उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान UA2477 (बोइंग 737-800) को 28 जुलाई को वाशिंगटन डीसी के डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया गया. इस एयरलाइंस को बायोहजार्ड के खतरे की वजह एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसके बाद फ्लाइट की साफ-सफाई की गई. इस फ्लाइट में 155 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य थे.
इस वजह से उतारा गया विमान
रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, विमान में तेज बदबू की वजह से विमान में सवार यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान यात्रियों ने मास्क भी मांगे. वहीं उड़ान के बीच विमान की साफ-सफाई करना भी मुश्किल था. ऐसे में बायोहजार्ड ( ऐसी स्थिति जिससे आस-पास के वातावरण को खतरा हो) स्थिति की वजह से क्रू मेंबर्स को वाशिंगटन डीसी की ओर फ्लाइट को मोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
"Crew is vomiting": US flight diverted for 'deep clean' over 'biohazard' scare
— ANI Digital (@ani_digital) July 29, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/JOJK3oD2JA#US #flight #WashingtonDC #Houston #Boston pic.twitter.com/Vvu5fqfoQH
वहीं क्रू मेंबर को उड़ान के दौरान ऑडियो में कहते सुना गया कि मैंने चालक दल से बात की और ऐसा लगता है कि वहां स्थिति काफी खराब है. चालक दल के सदस्य उल्टी कर रहे हैं और चारों ओर के यात्री मास्क की मांग कर रहे हैं.
यात्री एक दम सुरक्षित
इस बीच अमेरिकी प्रकाशन के अनुसार, विमान वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा, जहां विमान के 155 यात्रियों या उसके 6 चालक दल के सदस्यों में से किसी को भी मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं पड़ी. एयरलाइन ने कहा कि इस समय विमान की गहन सफाई की जा रही है और हम ग्राहकों को शीघ्र ही बोस्टन भेजने के लिए काम कर रहे हैं.