Madhvi Lata Viral Video: इलेक्शन के दौरान माधवी लता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं, चाहें वो मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान हों या फिर मस्जिद की तरफ निशाना लगाना वाला वीडियो हो. लेकिन अब हालात बदल गए हैं, माधवी लता चुनाव हार चुकी हैं, इसके साथ ही उनके सुर भी बदलते नजर आने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुसलमानों की तारीफ करती नडर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माधवी लता जो कभी मुसलमानों और ओवैसी की पार्टी पर हमलावर होती दिखती हैं, वो एकदम अलग सुर अलाप रही हैं. वीडियो में एक रिपोर्टर उनसे पूछता है कि क्या आपको सच में लगता है कि मुसलमान आतंकवादी होते हैं? इसपर वो तपाक से जवाब देती हैं कि एकदम नहीं, हिंदुस्तान के मुसलमान कभी भी आतंकवादी नहीं हो सकते हैं.
वीडियो में माधवी लता आगे कती नजर आ रही हैं कि ''जिन बच्चों के हाथ में गरीबी होती है, उनको मजहब के नाम पर भड़काया जाता है, अब ऐसे में उनके दिमाग में क्या आता है क्या कहा जा सकता है.'' हार के बाद माधवी लता के इस तरह के बयान से लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आ गई औकात पर, एक ने लिखा टूट गया घमंड, एक लिखता है आ गईं लाइन पर. माधवी का ये वीडियो सोश मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. First Updated : Tuesday, 11 June 2024